रोजाना भाभी घर को संभालती है और सब जनों का ख्याल रखती है। लेकिन आज उनका जन्मदिन है। ऐसे में आपका duty बनता है कि उनकी बर्थड़े को शानदार तरीके से मनाये। उन्हें surprised करे
अनुक्रम
Happy Birthday Bhabhi Status
#मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी ये दुआ हैं
हर पल खुदा से हमारी फूलों से सजी हो हर राह
तुम्हारी जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी!!!
#दुआ करता हूँ कि ये स्पेशल दिन आपके लिए
ढेर सारी खुशियाँ प्यार और कामयाबी लेकर आये!!!
Bhabi Birthday Wishes Status
#भाभी हैं मेरी बहुत प्यारी लगती हा सब घर वालों
को बहुत दुलारी आया हैं जन्मदिन भाभी का बधाइयाँ
हो आपको इसकी ढेर सारी!!!
#आप हो भैया के दिल कि चाबी
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भाभी!!!
#जितनी खुशियाँ आपने फैलाई हैं मेरी दुआ हैं की
उस से 100 गुना खुशियाँ आपको वापिस मिले!!!
#लक्ष्मी की मूरत ममता की सूरत लाखो में एक
हमार भौजी हैप्पी बर्थडे भाभी!!!
#जीवन का समुन्द्र रहे सदा खुशियों से समागम
जिंदगी में न आये कभी गम जन्मदिन की लख
लख बधाइयाँ हो मेरे भैया की सनम!!!
#मेरी सबसे प्यारी चुलबुली और नटखट भाभी
को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!
#आपका हर दिन खुशियों से भरा हो
होंठो पे मुस्कान हमेशा थिरकती रहे!!!
#पुरे घर की प्यारी हर एक घर के मेंबर की दुलाली
मेरी प्यारी भाभी खुदा से यही दुआ करते हैं आपकी
जिंदगी में कोई गम ना हो जन्मदिन पर मिले जहाँ
की खुशियाँ भले उनमे शामिल हम न हो!!!
#भाभी हो आप जैसी जो खुशियाँ बटोर कर लाया
किस्मत हैं हमारी जो आप हमारे घर आये यह
खुशियाँ आपके जीवन को संवार दे आपके जन्मदिन
पर यही कामना हम आपके लिए लेकर आये!!!
#भाभी आपको इतनी खुशियाँ मिले की आपके
होंठो पर हर समय मुस्कान रहे और आपकी
जिंदगी का बगीचा ऐसे ही हमेशा खिला रहे!!!
#आपका हर दिन खुशियों से भरा हो
होंठो पे मुस्कान हमेशा थिरकती रहे!!!
#आपके आने से केवल भैया ही नहीं हम भी खुश हैं
क्योंकि आपके खाने के स्वाद का क्या कहना भाभी!!!
#आनन्द, उत्साह और खुशियों से भरी घडी आई हैं
मेरी प्यारी भाभी को जन्मदिन की बधाई हो!!!
#बार बार यह दिन आये बार बार यह दिल
गाये तू जिए हजारों साल ये ही हैं मेरी आरजू!!!
#भगवान करे आपको मिली सारी Birthday Wishes और
आपके सारे सपने पुरे हो जाये जन्मदिन मुबारक हो भाभी!!!
#रब रखे आपको खुशियों से लबालब जीवन में ना
आये कभी कोई घिसी पीटी आप हो इतनी क्यूट और
मीठी की आपका नाम होना चाहिए स्वीटी!!!
#दुनियाँ की खुशियाँ आपको मिल जाए अपनों से मिलके
आपका मन खिल जाये चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी
न हो आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं!!!
#कैसे करूँ शुक्रियां उसका इस दिन के लिए
जिसने तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिए इस
जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते बस
मेरी हर दुआ हैं तेरी लम्बी उम्र के लिए!!!
#खुशबु बनकर तेरी सांसों में समां जायेंगे सुकून
बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे महसूस करने की
कोशिश तो कीजिये दूर रहते हुए भी पास नजर आयेंगे!!!
#जरुरी नहीं की सजदा हो हर वक्त और उसमे खुदा
का नाम आये जिंदगी तो खुद ही एक इबादत हैं शर्त
ये हैं किसी के काम आये हमेशा ऐसी ही रहना खुश!!!
#हर लम्हा आपके होंठो पर मुस्कान रहे हर गम
से आप अनजान रहे जिसके साथ महक उठे
आपकी जिंदगी हमेशा आपके साथ वो इन्सान रहे!!!
#आई हैं सुबह वो रौशनी लेके जैसे नए जोश की
नयी किरण चमके विश्वास की लों सदा जला के
रखना देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके!!!
#आप बहुत खुश होगी ऐसी आशा करता हूँ मैं भाभी
दूर आ गयी हूँ आपसे पर मिलने की खूब होती हैं बेताबी!!!
#खुशियाँ मिले आपको इतनी की हर पल आपके
होंठो पर मुस्कान रहे खिला रहे आपके जीवन का
बगीचा भैया और आपकी दुनियाँ में शान रहे!!!
#भगवान आपके सारे सुनहरी सपने हकीकत में बदल दे
और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो दुनियाँ की सबसे
प्यारी भाभी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामानाएं!!!
#मैं दुआ करता हूँ कि ये स्पेशल दिन आपके लिए ढेर सारी
खुशियाँ प्यार और कामयाबी लेकर आये हैप्पी बर्थडे भाभी!!!
#आप वो फुल हो जो गुलशन में नहीं खिलते पर जिस पे
आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते हैं आपकी जिंदगी हद से
ज्यादा कीमती हैं जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते!!!
#भैया के अच्छे कर्म थे की आप जैसी पत्नी मिली उनको!!!
#हंसती खिलती रहे जिंदगी फुल खिलते रहे खुशियों के जीवन
मे रिश्ते अच्छे रहे आपके सबसे खूब प्यार मिले जीवन के आँगन में!!!