Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Shayari»Best 51 Bewafa Sanam Shayari
    Best 51 Bewafa Sanam Shayari
    Best 51 Bewafa Sanam Shayari

    Best 51 Bewafa Sanam Shayari

    0
    By Ravi Kumar on Nov 14, 2022 Shayari

    हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Bewafa Sanam Shayari को जानेंगे,

    जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।

    यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ, आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-

    Bewafa Sanam Shayari

    Best-51-Bewafa-Sanam-Shayari-1

    #सनम ने जख्म सारे बदन पर दिए,
    फिर भी पूछता है मुझसे,
    कुछ हुआ तो नही!!!

    #हमारी प्यार की बस इतनी सी कहानी हैं,
    के तुम हमसे बिछड़ गए और हम बिखर गए!!!

    #इश्क दोनो करते थे बस फर्क इतना था,
    हमे उनसे इश्क था और उन्हें किसी और से!!!

    #तो क्या हुआ सनम बेवफा निकला,
    हमारी गलती थोड़ी ही है मगर हां आज भी
    उनके आगे हमारी चलती थोड़ी है!!!

    • Best 51 Insult Shayari

    #खुश हु की मुझको जला के तुम हसे तो सही,
    मेरे ना सही किसी के दिल में बसे तो सही!!!

    #लोग डूब कर सुनते हैं मेरी बेतुकी बात को आजकल,
    तू ही बता तेरी बेवफाई ने मुझे ये क्या बना दिया!!!

    #कहा से लाऊ वो शब्द जो तेरी तारीफ के काबिल हो,
    कहा से लाऊ वो चांद जिसमे तेरी खूबसूरती शामिल हो,
    ऐ मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझको,
    कहा से लाऊ वो किस्मत जिसमे तू बस मुझे हासिल हो!!!

    #तोड़ा कुछ इस अदा से उसने रिश्ता की,
    सारी उमर अपना कुसूर ढूंढते रहे!!!

    #तुम तो न मौसम थे ना दिन थे ना तारीख फिर भी,
    किसको पता था एक दिन ऐसे बदल जाओगे!!!

    #हमने सोचा था हमारा प्यार बड़ा महान है,
    पर उस बेवफा ना बता दिया के इस दुनिया में और भी नौजवान है!!!

    #तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला,
    मोहब्बत बखूबी निभाई मैने फिर भी बेवफा का खिताब मिला!!!

    #एक खुशी की चाह में हर खुशी से दूर हुए हम,
    किसी से कुछ कह भी न सके इतने मजबूर हुए हम,
    ना आई उन्हे निभानी वफा इस दौर ए इश्क में,
    और जमाने की नजर में बेवफा के नाम से मशहूर हुए हम!!!

    #जिनसे थे मेरे नैन मिले बन गए थे जिंदगी के
    सिलसिले इतना प्यार करने के बाद भी सनम मेरे
    बेवफा निकले!!!

    • Best 51 Bete Ke Liye Shayari

    #लाख छुपाना चाहे सच्चाई कोई मगर एक दिन
    वो सामने आ ही जाती हैं और जो होते है बेवफा,
    उनके नसीब में बस बेवफाई होती हैं!!!

    #वो शख्स भी बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले,
    पता नही क्यों दिल में बसते ही धोखेबाज हो गया!!!

    विश्वास बनके लोग जिंदगी में आते हैं,
    ख्वाब बनके आखों में समा जाते है!!!

    #बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हू,
    खत भी उसके पानी में बहा के आया हू,
    कोई पढ़ ना ले उस बेवफा की यादों को,
    इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूं!!!

    #गलती तुम्हारी नही है हद से ज्यादा मोहब्बत,
    लोगो को बेवफा बना देती है!!!

    #पसंद ना आए मेरा साथ तो हमे बता देना,
    महसूस भी न कर पाओगे इतनी दूर चलें जाएंगे!!!

    #महफिल ना सही तन्हाई तो मिली है,
    मिलन ना सही जुदाई तो मिली है,
    क्यों कहते है प्यार कुछ नही देता,
    वफा नही तो बेवफाई तो मिली है!!!

    • 51 Best Friend Forever Shayari

    #ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
    इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पाएगा,
    एक दिन टूटकर बिखर जाएगा अपनो के हाथो से,
    किसने तोड़ा ये भीं किसी से कह नही पाएगा!!!

    #क्योंकि मैं तो आशिक हूं ना उसी का,
    वो करे बाते अगर गैरो से भी,
    मुझे तो फिर भी खयाल रखना पड़ता हैं,
    उसकी खुशी का!!!

    #इकरार बदलते रहते है इंकार बदलते रहते हैं,
    कुछ लोग यहां पर ऐसे है जो यार बदलते रहते है!!!

    #एक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
    फरि यू हुआ की उसकी जरूरत बदल गई!!!

    हमशा इश्क ना कोई करेगा तुमसे,
    आजकल तुम जिसको कहते हो अपना,
    एक बार आजमाने देख लेना उसे। !!!

    #मत मरना बेवफा सनम के लिए दो गज जमीन
    नसीब न होगी कफन के लिए मरना है तो मरो
    वतन के लिए अरे हसीनाएं भी पर्दा उठा देंगी
    तुम्हारे कफन के लिए!!

    #मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
    मुझसे नाराज थे या मुझे से हजार थे!!!

    #दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
    मेरा भरोसा मजाक बन कर रह गया,
    दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
    शायद इसलिए मेरा प्यार एक अल्फाज बनकर रह गया!

    #मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
    जिन्हे दावा था वफा का उन्हे भी हमने बेवफा देखा!!!

    #बेवफा सनम से तो सिगरेट अच्छी है,
    दिल जलाती है पर होठों से तो लगती है!!!

    #बेवफाई क्या होती हैं ये हम भी तुझे बता सकते थे,
    मगर तू रोए ये हमे गवारा नही है!!!

    #अंत में मेरी जिन्दगी का बस यही रहा,
    ना कोई मेरा हो सका ना मै किसी का हो!!!

    #कहा से लाऊ वो लफ्ज़ जो तेरी तरक्की के
    काबिल हो कहा से लाऊ वो चांद जिसमे तेरी
    खूबसूरती शामिल हो ऐ मेरे बेवफा सनम कहा
    से लाऊ किस्मत जिसमे तू हमे हासिल हो!!!

    #मगर एक दिन वो सामने आ ही जाता है,
    और जो होता हैं बेवफा उनके नसीब में सिर्फ बेवफाई होती हैं!!!

    #अगर तुम थे सनम बेवफा तो आंखे मिलाई ही क्यों थी
    छोड़ के जाना ही था तो अपनी आदत लगाई ही क्यों थी!!!

    #उसके प्यार में हमने खुद को भुला दिया ,
    बिन मांगे ही उसे सब कुछ दिला दिया,
    थमा दिया था उसे अपनी जिंदगी का दिया हमने,
    पर उस बेवफा ने दिया ही बुझा दिया!!!

    #करके बेवफाई हमसे क्या पाओगे
    खुद की ही नजरो में एक दिन गिर जाओगे,
    चलेगी जिस वक्त अहसास की आंधी,
    हमारी यादों की पनाहो में टूटकर बिखर जाओगे!!!

    #नया रिश्ता बनाने में कोई गुरेज नहीं हमे,
    मगर कोई वादा तो करे की फिर से नही टूटेगा ये दिल!!

    #बेवफा तो वो खुद थी,
    पर इल्जाम किसी और को देती है,
    पहले नाम था मेरा उसके होठों पर,
    अब वो नाम किसी और का लेती हैं,
    कभी लेती थी वादे मुझसे साथ ना छोड़ने का,
    अब यही वादे किसी और से लेती हैं!!!

    #दिल में आरजू के दिए जलते रहेंगे,
    आंखो से मोती निकलते रहेंगे,
    तुम शमा बनकर दिल में रोशनी करो,
    हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे!!!

    #रुक जाती हैं सारी शिकायते इन होठों तक आ कर,
    जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया!!!

    #माना की मोहब्बत की ये भी एक हकीकत है फिर भी,
    जितना तुम बदले हो उतना भी नहीं बदला जाता!!!

    इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|

     

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.