कहते है, जितनी ज्यादा गहरी और निजी बातें दो व्यक्ति के बीच होती है, वो दोनों के बीच दोस्ती उतनी ही मजबूत होती है। ऐसी बातें हम बेस्ट फ्रेंड के साथ करते है। जो हमारे जीवन का हम राज होता है, सबसे बड़ा शुभचिंतक होता है और कभी मार्गदर्शक भी बनता है। अब ऐसे इस अजीज जनाब की बर्थड़े पर बड़ी-सी पार्टी लेनी तो बनती है। पर उससे पहले विश करना जरूरी है, इसलिए पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Birthday Shayari For Best friend
#बार बार यह दिन आये बार यह दिन
गाये तू जिए हजारों साल यही हैं मेरी
आरजू जन्मदिन की खूब शुभकामानाएं!!!
#तेरी निगाहे कातिल हैं लेकिन तेरी दोस्ती
से वफादार तो दारू की बोतल हैं जन्मदिन
की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
#तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ अपने दोस्त
को क्या उपहार दूँ कोई अच्छा सा फूल होता तो
मँगवाता माली से जो खुद गुलाब हैं उसको क्या गुलाब दूँ!!!
2 Line Birthday Shayari For Best Friend
#प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको खुशियाँ से भरे
पल मिले आपको कभी किसी गम का सामना ना
करना पड़े ऐसा आने वाला कल मिले आपको!!!
#तेरे जैसे Dost दुनियां में होते हैं Few
छोटे से मेरे इस दिल में Only हैं तू
जीता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu
ये भगवान से दुआ हैं मेरी Only For You
ये Special Message हैं Just For You!!!
#जैसे जैसे आपकी उम्र बढती जाती हैं
आपके बर्थडे केक पर कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता हैं!!!
#ऐसी क्या दुआ दू आपको जो आपके लबो
पर खुशियों के फुल खिला दे बस ये दुआ हैं
मेरी सितारों सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे!!!
#ऐसी क्या दुआ दू आपको जो आपके लबो पर
ख़ुशी के फुल खिला दे बस ये दुआ हैं मेरी सितारों
सी रोशनी खुदा आपकी तस्वीर बना दे!!!
Funny Birthday shayari For Best Friends
#मुस्कान आपके होठों से कही जाये नहीं
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं पूरा
हो आपका हर ख्वाब और जो बुरा ना हो
वो ख्वाब कभी आये नहीं!!!
#ना आसमान से टपकाए गए हो ना ऊपर से
गिराए गए हो कहाँ मिलते हैं आप जैसे दोस्त
आप तो आर्डर देकर बनवाए गए हो!!!
#ख़ुशी ख़ुशी बीते आज का दिन और रात
कदम पड़े जिस तरह वाही फूलों की बरसात हो
आपको जन्मदिन की खुशी की मुबारक हो!!!
#तू दोस्त नहीं जिंदगी हैं मेरी और
लानत हैं ऐसी जिंदगी पर!!!
#जन्मदिन पर भगवान करे आप पर
हो ऐसा चमत्कार की आप हमेशा के
लिए भूल जाओं हमें दिया गया उधार!!!
#नई राह में नई मंजिल मिलेगी पुराने दोस्त
भुला कर नई दोस्ती मिलेगी यूँ तो कारवाँ बनता
रहेगा चलते चलते पर जो बाते तेरी दोस्ती में थी
वो नई यारी में कहाँ मिलेगी!!!
#खुदा बुरी नजर से बचाए आपको चाँद सितारों से
सजाएं आपको गम क्या होता हैं ये आप भूल ही
जाओ खुदा जिंदगी में इतना हसाएं आप को!!!
#मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी
जिंदगी का एक अहम् हिस्सा हो!!!
Birthday Wishes For Friend Shayari
#फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं सूरज ने गगन
से सलाम भेजा हैं मुबारक हो आपको नया जन्मदिन
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं!!!
#दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद
हैं तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ
हैं तुम्हे लगता हैं हम सब भूल जाते हैं पर देख
लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद हैं!!!
#गुलाब को गुलशन मुबारक शायर को शायरी मुबारक
चाँद को चाँदनी मुबारक आशिक को उसकी महबूब मुबारक
हमारी तरफ से आपको जन्मदिन मुबारक!!!
#बर्थडे पार्टी पर दारू पीनी चाहिए
चाय तो रोज सबेरे पीते हैं!!!
#क्या इस बार भी तुम अपना जन्मदिन मना
रहे हो शायद तुम्हे अभी तक यह अहसास नहीं
ही की जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का अहसास कराने
का दिन हैं फिर भी तुम्हे जन्मदिन मुबारक हो!!!
#चाँद से चाँद लाये हैं बहारों से फुलों के साथ
खुशबु लाये हैं सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनियाँ की सारी खुशियाँ लाये हैं!!!
#इस Birthday पर आपको इतना प्यार
सम्मान और स्नेह मिले के आपका जीवन
खुशियों सभर जाये और आप पर सदा मुस्कुराते रहे!!!
#मुझसे तेरी झूठी तारीफ नहीं होती इसलिए मैं तुम्हे
जन्मदिन की थोड़ी सी शुभकामनाएं और बधाई दे देता हूँ!!!
#दोस्त तू हैं मेरा सबसे न्यारा तुझे
मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा!!!
#न शिकायत करते हैं हम न गिला करते हैं हम
तुम खुश रहो सिर्फ ये दुआ करते हैं हम!!!
#दोस्त ठीक वैसा ही एहसास कराते हैं जैसा
की सर्दियों में सूरज की किरणे और गर्मियों में
आइसक्रीम कराती हैं मेरी जिंदगी में तुम्हारी
मौजूदगी भी कुछ ऐसा ही रंग घोलती हैं!!!
#यही दुआ करता हूँ खुद से आपकी जिंदगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ चाहे उनमे शामिल हम न हो!!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी और मिले
खुशियों का जहाँ आपको जब अगर आप मांगे आसमान
का एक तारा तो खुदा दे दे सारा आसमाँ आपको!!!
Dost Friend Birthday Shayari
#ना गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ तू
सलामत रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ!!!
#आपके जन्मदिन पर हम देते हैंये दुआ खुशियाँ
आपके दामन से कभी न हो जुदा खुदा की रहमतो
में कभी कमी न आये आपके होठो की ये मुस्कराहट न जाये!!!
#तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ
ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूँ अपने
दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ और
तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामानाएं देता हूँ!!!
#इतनी सी मेरी दुआ कबुल हो जाये की तेरी
हर दुआ कबुल हो जाये तुझे मिले जन्मदिन
पर लाखों खुशियाँ और जो तुम चाहो रब से
वो पल भर में मंजूर हो जाये!!!
#भगवान करे हमारी दोस्ती ऐसे ही बरक़रार रहे मेरे दोस्त!!!
#तुम्हारा साथ होता हैं तो मुश्किलों का एहसास तक
नहीं होता मैं खुशनसीब हूँ कि तुम्हारे जैसा दोस्त
मुझे मिला तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये!!!
#तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की वह खुशियाँ
आपके कदमो में हो ईश्वर आपको वह सब हकीकत में
दे जो सोचा आपने सपनो में हो!!!
#जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक आँखों में बसे नए
ख्वाब मुबारक जिंदगी जो लेकर आई हैं आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक!!!
आ तेरी उम्र लिख दूँ चाँद सितारों से तेरा जन्मदिन
मनाऊँ फूलों से बहारों से हर एक खूबसूरती दुनियां से
मैं ले आऊ सजाऊं में ये महफ़िल हर हसीन नजारों से!!!
#तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी हैं तुम्हारी हंसीं
मेरे दिल की राहत बन गयी हैं और तुम्हें खुश देखना
मेरी आदत बन गयी हैं!!!
#कुछ कमीने दोस्त का जन्मदिन इतना खाश होता हैं
कि उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता जैसे की आप
जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ!!!