हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Believe Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ, आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Believe Shayari
जमाने का यही दस्तूर हैं निभाते रहो,
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहो,
खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगा,
तुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो!!!
#रिश्ता वो ही हसी होता हैं, जिसने खुद से
ज्यादा एक दूसरे पर यकीन होता हैं!!!
#किसी के मन में विश्वास बनाने के लिए उम्र
बीत जाती हैं लेकिन विश्वास तोड़ने के लिए एक झूठ काफी होता हैं!!!
#चाहत ऐसी उनसे इश्क ऐसा उनसे
तलब ऐसी उनकी मुझे सबकुछ उनसे,
बस भरोसे की उम्मीद थी वो भी न किया उसने!!!
#लोगो के पास बहुत कुछ है मगर
मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है
और अपने शक पे भरोसा है!!!
#उम्मीदें तैरती रहती है कश्तियां डूब जाती हैं,
कुछ घर सलामत रहते हैं आंधियां जब भी आती है,
बचा लेब्जो हर तुफा से उसे आस कहते है
बड़ा मजबूर हैं ये धागा जिसे विश्वास कहते है!!!
#यूं ही बेवजह बया न कर हर किसी से अपने
दिल की बात खोमोश रह कर देख अपने चाहने
वालो की भीड़ में की आखिर तुझे समझता कौन है!!!
#हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास न दुसरो को रहने दो!!!
#विश्वास जितना बड़ी बात नही है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात हैं!!!
#हर किसी ने विश्वास मेरा तोड़ा है,
तभी शायद मैने खुद से नाता तोड़ा है,
विश्वास नही रहा किसी पे अब
हाथ किसी का ज्यादा तो किसी का थोड़ा है!!!
#रिश्ते खून के नही विश्वास के होते है,
अगर विश्वास हो तो पराए भी अपने बन जाते है,
वरना अपने भी पराए हो जाते हैं!!!
#भरोसा करना है तो अपने माता पिता के
अलावा किसी पे मत करना क्योंकि जितना
उनको आप पे भरोसा होता है उतना किसी पे नही!!!
#लोग कहते है वक्त बुरा था,
हम कहते है विश्वास कम था!!!
#मोहब्बत करने वालो के दिल टूट ही जाते है,
हाथ अक्सर हाथो से छूट जाते है,
जिनकी वफा पर होता हैं भरोसा,
अक्सर वही सनम रूठ जाते है!!!
#किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाए,
काश तुझे मुझ पर एतबार हो जाए,
तेरी पलके झुके और इकरार हो जाए,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाए!!!
#वादा निभाया ना जाए तो वादा किया ना कर,
इस खेल में वादे नही दिल टूटा करते हैं!!!
#प्यार और विश्वास कभी भी मत खोना क्योंकि,
प्यार हर किसी से नही होता और विश्वास हर किसी पे नही होता!!!
#रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड बस एक ही हैं – विश्वास!!!
#विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास
तोड़ने वाला होता हैं क्योंकि वह अपने छोटे से स्वार्थ
के लिए एक प्यारे इंसान को खो देता हैं!!!
#रिश्तों में भरोसा और उनके लिए समय ना हो तो
अक्सर रिश्ते टूट जाते है!!!
#हाथो की लकीरों पर एतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पर कर लेना,
खोना पाना तो नसीबो का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना!!!
#भरोसा तो अपनी सांसों का भी नहीं,
और हम इंसान पर कर बैठते हैं!!!
#नेकी करते वक्त बदले में कोई उम्मीद मत रखो,
क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नही रब देगा!!!
#विश्वास में जब विष मिल जाता हैं,
रिश्ता कितना भी मजबूत हो टूट जाता है!!!
#लोगो के पास बहुत कुछ है लेकिन मुश्किल यह है
फिर भी भरोसे पर शक!!!
#विश्वास जिंदगी का वो खूबसूरत रिश्ता है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाइयो में भी खुश हैं,
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है!!!
#मां बाप और ईश्वर पर हमेशा विश्वास बनाए
रखना चाहिए क्योंकि ये आपका भला ही चाहते हैं!!!
#टूटा हुआ विश्वास दिल के दरवाजे
हमेशा के लिए बंद कर देता हैं!!!
#जिस से हर उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है!!!
#खुद से ज्यादा अपनी किस्मत पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए !!!
#किसी पर इतना भरोसा भी मत कीजिए की
आपको उसकी गलतियां दिखाई देना बंद हो जाए!!!
#बोहोत दर्द होता है जब हम किसी पर अंधों की
तरह भरोसा करे और वो इंसान ये साबित
करदे की हम वाकई में अंधे हैं!!!
#शंका करने से शंका ही बढ़ती है,
विश्वास करने से विश्वास बढ़ता है
ये आपकी इच्छा है आप किस तरफ बढ़ना चाहते हो!!!
#विश्वास बहुत मजबूत चीज हैं इसी के बल पर
कुछ चीजें कमजोर हिफाजत में भी महफूज रहती हैं
जैसे मिट्टी के गुल्लक में लोहे के सिक्के!!!
#मैं चाहता हूं तुझे यूं हूं उम्र भर देखू
कोई तलब ना हो दिल में तेरी तलब के सिवा!!!
#कभी कभी बढ़ने के लिए हमें चोट लगने की
आवश्यकता होती हैं हमें लाभ पाने के लिए
हारना चाहिए कभी – कभी कुछ सबक दर्द के
माध्यम से सबसे अच्छे से सीखें जाते हैं!!!
#विश्वास को कई अलग – अलग तरीकों से तोड़ा जा सकता हैं!!!
#एक वक्त था जब डरते थे किसी के रूठ
जाने से वक्त इस कदर हलाल कर गया
हमें कि अब डरते हैं किसी को अपना बनाने से!!!
#विश्वास वो शक्ति हैं जिससे उजड़ी हुई
दुनियां में भी प्रकाश किया जा सकता हैं!!!
#जिन्हें फिक्र थी कल की वो रोए रात भर
जिन्हें यकीन था रब पर वो सोएं रात भर!!!
#जो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको खबर हैं
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नजर हैं!!!
#रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं अगर
विश्वास हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं
वरना अपने भी पराए हो जाते हैं!!!
#तुझ पर मेरा विश्वास हैं विश्वास के बिना कोई
आस नही विश्वास से ही चलता हैं हमारा प्यार
वरना इस प्यार का कोई साथ नहीं!!!
#तेरे हर एक दर्द का अहसास हैं मुझे तेरी मेरी दोस्ती
का बहुत नाज हैं मुझे कयामत तक न बिछड़ेंगे हम दो
दोस्त कल से भी ज्यादा भरोसा आज हैं मुझे!!!
#जो आप पर आंखें बंद करके विश्वास करता
हैं उसको कभी भी धोखे में मत रखो!!!
#कुछ यादें याद रखना कुछ बातें याद रखना हम उम्र
भर साथ रहे रहे ना रहे हम साथ थे कभी ये उम्र भर याद रखना!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|