हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Bedardi Shayari को जानेंगे.
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ, आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Bedardi Shayari

#जो चले गए हमे छोड़ कर उन्हें याद क्या करना,
जहा हो बेदर्द हाकिम वहां फरियाद क्या करना!!!
#शायरी में सिमटते कहा है दिल के दर्द दोस्तो,
बहला रहे है खुद को जरा कागजों के साथ!!!
#जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता हैं,
जो सब को खुशी दे वही रोता हैं,
उमर भर जो साथ ना दे सके वही,
जिंदगी का पहला प्यार क्यों होता हैं!!!
#बेदर्दी दुनिया है दर्द किसे देना है,
उसे यह भी नही पता है जिसे दर्द है उसी को रुलाना है
और हां जहा पर दर्द है वही पर एक और दर्द देना है!!!
#तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है!!!
#दर्द से हाथ ना मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रोशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते!!!
#दुनिया से खफा और अकेला रहता हु,
ये मेरा शोक नहीं यारो, किसी चाहने वाले ने
ही मुझे ये तोहफा दिया है बड़े प्यार से!!!
#बेवफा तूने बेदर्दी से दिल तोड़ा है,
देख शिद्दत की सांसे अब भी चल रही है!!!
#कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
ये घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मै कभी ना जागू मुझे ऐसी नींद सुला दे!!!
#इंतजार की आरजू अब को गई है,
खामोशियों की आदत अब हो गई हैं,
ना शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयो से हो गई हैं!
#मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन है!!!
#दिल की दुनिया को जो शख्स तबाह करता है,
कमबख्त ये दिल उसी से बेपनाह इश्क करता है!!!
#वो लोग बहुत खास होते हैं हमारी जिंदगी में,
जो अपनी नींदें भूल जाते हैं हमसे बात करने के लिए!!
#मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद,
आज वो भी बेवफा हो गए शायद,
जब नींद खुली तो पलको में पानी था,
मेरे ख्वाब भी मूझपे रो गए शायद!!!
#नींद रातों की उड़ चुकी है मेरी,
सो जाऊं तो तेरा सपना आता है,
तुझे पाना चाहता हूं लेकिन डर लगता हैं,
धोखा खा ना लेना फिर से ये दिल कहता है!!!
#मेरी मोहब्बत में क्या कमी थी,
बस जुबान ही मेरी तीखी थी,
मोहब्बत तो मेरी सच्ची थी,
रिश्ता तो मेरा तुझसे दिल का था,
क्यों छोड़ा तूने मुझे इस तरह बेदर्दी से,
क्या तुझे कोई और मिल गया,
जो मुझसे भी ज्यादा प्यार करता है तुझे!!!
#किसी को भी खुश करने का मौका मिले तो
छोड़ना मत वो फरिश्ते ही होते हैं जो किसी
के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते हैं!!!
#कैसा हाल है हमारा अब ना पूछो हम से,
फिर से वो कहानी अब ना सुना पाएंगे,
किसने यूं बेदर्दी से कतल हमारा उस
कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे!!!
# बेगाना किसी को नही किया मैने,
बस जिस जिस का दिल भरता गया
वो दूर होता गया!!!
#जो मोहब्बत की कद में फंस जाता हैं,
वो ना तो रो पाता है ना तो हंस पाता है!!!
#हमने कांटो को भी नरमी से छुआ है,
कुछ लोग बेदर्द है जो फूलों को मसल देते हैं!!!
#मत पूछो की उसके प्यार करने का अंदाज कैसा था,
उसने इतनी सिदत से सीने लगाया की सांस भी रुक गई
और जान भी न गई!!!
#खुद को औरों की तवज्जो का तमाशा न करो,
आईना देख लो अहबाब से पूछा ना करो,
शेर अच्छे भी कहो सच भी कहो कम भी कहो,
दर्द की दौलत ऐ नायब को रुसवा न करो!!!
#किसी की मजबूरी कोई समझता नही,
दिल टूटे तो दर्द होता हैं मगर कोई कहता नही!!!
#तुम क्या जानो बेदर्दी तेरे इश्क में कितनी कसक है,
तुम इश्क करो तो जानो ना इश्क के दर्द में कितनी मिठास होती हैं!!!
#बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हू,
खत भी उसके पानी में बहा के आया हूं,
कोई पढ़ ना ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा के आया हूं!!!
#कोई हंसे तो तुझे गम लगे खुशी ना लगे,
ये दिल की लगी थी दिल को दिल्लगी न लगे,
तू रोज उठकर रोया करे चांदनी रातों में,
खुदा करे की तेरा भी मेरे बिना दिल ना लगे!!!
#माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है,
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा गुजरता है!!!
#दिल पर जख्म कुछ ऐसे मिले,
फूलो पर भी सोया ना गया,
दिल तो जलकर राख हो गया,
और आंखो से रोया भी न गया!!!
#बेबसी तो तब होगी जब सामने होकर भी
तू मुझसे दूर होगी!!!
#मै हु शौकीन जिन चीजों की,
उम्र फरमाइश उसे भी मगर,
तुम इसके बदले में बस मुझको प्यार दे देना,
हा बस थोड़ा बस थोडा सा मुझको समझ लेना!!!
#जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे,
आंसू भी मोती बनकर के बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किसने दर्द दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएंगे!!!
#जिस उलझन में था वो आज भी हैं,
नया साल शुरू हुआ वो उम्मीद आज भी हैं,
बेदर्दी आ के हैपी न्यू इयर बोल जाते इंतजार आज भी हैं!!!
#उन्होंने जो किया ये शायद उनकी फितरत है,
अपने लिए तो प्यार एक इबादत है,ना मिले उनसे
तो मरकर बता देंगे कि कितनी मोहब्बत है इस दिल में!!!
#अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब में बुलाया है तुझे!!!
#मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हे भी हमने बेवफा देखा!!!
#अब कैसे कहूं की तुझसे प्यार है कितना,
तू क्या जाने बेदर्दी तेरा इंतजार है कितना!!!
#जान कर भी वो मुझे जान न पाए,
आज तक वो मुझे पहचान न पाए,
खुद ही कर ली बेवफाई हमने,
ताकि उन पर कोई इल्जाम ना आए!!!
#ये तेरी याद के बादल जो बरसते है,
इन आंखो में काजल की तरह,
यूं बेवजह बरस जाना,
तो इनकी आदत न थी!!!
#अगर मै लिखी तो पूरी किताब लिख दू,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दू,
डरती हु कही तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी मेरा हर ख्वाब लिख दू!!!
#किसी बहाने से ही आ जाओ,
मेरा दिल बुला रहा है,
बेदर्दी बालमा मुझको याद में रूला रहा है!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|