चाहे बसंत पंचमी ग्रीष्म ऋतु की आगमन की सूचक हो, लेकिन भारतियों विधार्थियों के लिए बहुत बड़ा पर्व है। इस दिन वे विद्या की देवी सरस्वती माँ की वंदना करते है और विद्या की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद लेते है।
वही इन दिनों सबसे सुहावने मौसम बसंत ऋतु चल रहा होता है, जिसमें पीले-पीले फूलों के बीच सूरज की आनंदायी तपिस से मौसम बेहद मनोरम हो जाता है। जो इस पर्व की महत्वा को चार चाँद लगा देते है,
ऐसे में हम इन आनंदायी समय और मजेदार बनाने के लिए दोस्तों के साथ Whatsapp या Facebook पर Basant Panchmi Ya Saraswati Puja Images शेयर कर सकते है और मोबाइल फोन में wallpaper के तौर पर लगा सकते है। इसलिए हम यहाँ आपके लिए बेस्ट 20 pictures इस पोस्ट में शेयर कर रहे है
अनुक्रम
Basant Panchami Image Download
Saraswati Puja Images
#1.सहसशील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके
जीवन में उल्लास भर दे।
#2.जय माँ भगवती, माँ सरस्वती
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
Basant Panchami HD Wallpaper
#3.सरस्वती नमस्तुभ्यम
वरदे कामरूपिणी…
विधारंभ करिष्यामि
सिद्धिर्भव्तु मे सदा…
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये।
Read Also: Best 42 Basant Panchami Wishes Quotes & Status
#4.फूलों की वर्षा
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबक़ों,
बसंत पंचमी का त्यौहार
हैप्पी बसंत पंचमी।
#5.इस वसंत पंचमी माँ सरस्वती
आपको हर वो विद्या दे,
जो आपके पास नहीं है,
जो है उस पर चमक दे
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।
वसंत पंचमी और सरवस्ती पुजा की शुभकमनाएं।
#6.वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले माँ आर्शीवाद आपको हर दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
#7.हल्के-हल्के से हो बादल,
खुला-खुला सा आकाश,
मिल कर उड़ाए पतंग अमन की,
आओ फैलाये खुशियों का पैगाम!
बसंत पंचमी की शुभकामनाये।
Saraswati Image With Quotes
#8.किताबों का साथ हो
पेन का हाथ हो
कॉपियाँ आपके पास हो
पढ़ाई दिन रात हो
जिंदगी के हर इम्तिहान में
आप पास हो
सरस्वती पुजा की हार्दिक शुभकामनाये।
#9.जीवन का यह बसंत
खुशियाँ दे अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग।
Read Also: Best 4 Basant Panchami Essay in Hindi
#10.इससे पहले कि शाम हो जाए,
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाएँ,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाए।
#11.बलबुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु।
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु।
Saraswati Pictures
#12.मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहें के कितना याद करते है।
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है।
#13.सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
Happy Basant Panchami
#14.मंदिर की घंटी
आरती की थाली,
नदी के किनारे,
सूरज की लाली,
जिंदगी में आए,
खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो
बसंत पंचमी का त्यौहार॥
#15.लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी,
बजे जल तरंग मन पर उमंग छायी
लो वसंत फिर आई।
वसंत पंचमी की शुभकामनाएँ।
#16.पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों-सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी।
#17.उड़े पतंग आसमां में सबकी निराली पीली, लाल, हरी, नीली
और काली, आओ मिलकर हम सब वसंत मनाए,
द्वारा पर अपने रंगीली रंगोली सजाएँ।
Happy Vasant Panchami
#18.फूल की बरसा सर्द की फुहार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबक़ों सरस्वती पुजा और
बसंत पंचमी का त्यौहार।
#19.मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे कि ये कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Basant Panchami GIF
#20.माँ सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
यदि आप स्टूडेंट है तो इस मौके पर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp या Facebook पर शेयर करना तो बनता है। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।