यदि अविनाशी का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम अविनाशी के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको अविनाशी का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Avinashi Ka Paryayvachi Shabd
अविनाशी का पर्यायवाची शब्द – शाश्वत, स्थाई, अक्षर, अक्षय, चिरस्थाई, ईश्वर, देव, आत्मा, ब्रह्म, अमर, अविनश्वर, अजर, अनश्वर, अमर्त्य, अमिट, नित्य|
Avinashi Ka Paryayvachi Shabd – Shashwat, Sthayi, Akshar, Chirsthayi, Iishavar, Dev, Aatama, Braham, Amar, Avinashwar, Ajar, Anshvar, Amarty, Amitt, Nity.
अविनाशी के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 प्राचीन समय में कुछ लोगो को अविनाशी का वरदान मिला हुआ था|
2 कहा जाता हैं की जो अच्छे कर्म करते हैं वो अविनाशी होते हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में अविनाशी का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, अविनाशी के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|