यदि अत्याचार का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम अत्याचार के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको अत्याचार का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Atyachar Ka Paryayvachi Shabd
अत्याचार का पर्यायवाची शब्द – दुराचार, ज्यादती, कहर, जबरई, जोर, नृशंसता, परपीडन, मनमानी, यातना, सतती, सितम, हिंसा, अपकार, अनीति, विरुद्धाचरण, पाप, उत्पीडन, शोषण, दमन, अन्याय, अनाचार, क्रूरता, जबरदस्ती, जुल्म जफा, जियादती|
Atyachar Ka Paryayvachi Shabd – Durachar, Jyadati, Kahar, Jabrayi, Jor, Nrishnsta, Parpeedan, Manmani, Yatana, Satati, Sitam, Hinsa, Apkar, Aniti, Viruddhacharan, Pap, Utpeedan, Shoshn, Daman, Anyay, Anachar, Krurta, Jabrdsti, Julm, Jafa, Jiyadati.
अत्याचार के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 राहुल शराब पीकर अपनी पत्नी पर अत्याचार करता हैं|
2 कल जयपुर पुलिस निर्दोष व्यक्ति पर ही जुल्म करने लगी|
3 मोहन को अपनी दौलत पर बहुत घमंड हैं वह हमेशा गरीबो पर अत्याचार करता हैं|
4 राजू कल अपने दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए सुरेश के घर कहर बनकर सबको खत्म कर दिया|
5 मोहिनी के ऊपर स्कूल में सभी जुल्म करते हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में अत्याचार का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, अत्याचार के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|