हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Attitude Dosti Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ.
आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Attitude Dosti Shayari
जलते हैं दुश्मन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते हैं!!!
#दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी!!!
#हम बाजीराव नही जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारों मस्तानी छोड़ दे!!!
#ना बंदूक ना गोली ना ही रखे कोई हथियार,
सीने में जिगरा और दूसरा जिगरी मेरा यार!!!
#मुझसे जलते हैं लोग जब मैं और मेरे
दोस्त साथ चलते हैं!!!
#हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिख जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारीखे लिखी जाती है!!!
#मुझे मेरे दोस्त पर इतना यकीन तो है फोन का
नेटवर्क काम आए या ना आए पर कमीने यार मेरे
हर लफड़े में मेरे से आगे खड़े तैयार मिलेंगे!!!
#कौन कहता है कि यारी बर्बाद करती हैं,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!!!
#दम नही किसी में को मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगती है मजबूत इरादों को नही!!!
#अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त,
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता हैं!!!
#दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते!!!
#सुन पगले मै वक्त के साथ अपने
शोक बदलती हूं दोस्त नही!!!
#दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है!!!
#अबे साले दम है तो मेरे दोस्त को
तू हाथ लगाकर ही देखा!!!
#जब दोस्त ही शामिल हो दुश्मन की चाल में,
तब शेर भी फस जाता हैं मकड़ी के जाल में!!!
#जिंदगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई खास
बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ जिंदगी
भर दोस्ती निभाना यह खास बात है!!!
#यारो कि यारी में कभी कोई रूल नही होता है,
और ये दोस्ती सीखने के लिए कोई स्कूल नही होता है!!
#प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती हैं,
दर्द में दुनिया दुश्मन लगती हैं,
तुम जैसे दोस्त अगर हो जिंदगी में तो,
बिस्लारी भी किंगफिशर लगती हैं!!!
#कहने को कुछ नही हर दफा साथ चाहिए
मेरे दोस्त मुझे जिंदगी के सारे मेरे पास चाहिए!!!
#दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई कभी
कम नहीं हो सकती दिल तो लवर्स तोड़ते हैं
हम तो सच्चे दोस्त हैं सिर्फ दिल जोड़ते हैं!!!
#रखते हैं मूछों को ताव देकर
यारी निभाते हैं जान देकर
खोफ खाती है दुनिया हमसे,
क्योंकि हम जीते है शेर की दहाड़ लेकर!!!
#दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती हैं!!!
#ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभायगे!!!
#कोई रिश्ता नया या पुराना नही होता,
जिंदगी का हर पल सुहाना कितना होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात हैं,
पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता!!!
#स्टाइल ऐसी करो की दुनिया देखती जाए,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए!!!
#अगर दोस्ती होती हैं तो सांसे होती हैं,
अगर दोस्ती होती है तो खुशियां होती हैं,
अगर नही होता कोई दोस्त साथ,
ये जिंदगी होती हैं बस एक जिंदा लाश!!!
#दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान हैं जब दिल चाहे मांग लेना!!!
#दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया है मुझे,
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू!!!
#स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!!!
#एक चाहत होती हैं दोस्तो के साथ जीने की साहब,
वरना पता तो हमे भी है कि मरना अकेले ही है!!!
#ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता हैं,
मिल जाए तो बातें लंबी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी!
#मेरे जो दोस्त हैं उनके लिए मै ताकत हूं,
और जो मेरे लिए दुश्मन है मै उनके लिए बहुत बड़ी आफत हूं!!!
#लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो,
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते है दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!!!
#दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूं,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नही!!!
#मैने तो सिर्फ थोड़ा सा वक्त मांगा था,
उन्होंने ने तो पूरी जिंदगी दे दी!!!
#कहने को शब्द नही है,
भेजने को नए शब्द नही है,
पर दिल से एक बात कहते है,
अपना खयाल रखना क्योंकि,
मेरे पास आप जैसा दूसरा दोस्त नही है!!!
#दोस्ती नही है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास!!!
#एक नज्म उन यारो के लिए,
जिनसे हमने यारी की,
जीवन का हर ज्ञान मिला और,
आगे जीने की तैयारी की!!!
#शोर गुल मचाने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो की खामोशी भी
अखबारों में छप जाएं!!!
#लकीरे तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है!!!
#दोस्त रूठे तो रब रूठे फिर रूठे तो जग छूटे,
फिर रूठे तो दिल टूटे अगर फिर रूठे तो
उतार चप्पल और तब तक मार साले को
जब तक चप्पल ना टूटे!!!
#छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर!!!
#लाख दौलत कमा लो लेकिन दोस्ती पैसे से
नही खरीदी जा सकती बड़े बड़े पैसे वाले लोग
परेशानियों में अकेले ही खड़े रहते है!!!
,#मेरी दोस्ती भी दिल की धड़कन की तरह है,
जब तक दोस्त सलामत है ये तब तक धडकेगी!!!
#दोस्ती करोगे तो जन्नत का नजारा पाओगे,
दुश्मनी करोगे तो खुद की शक्ल भी नही देख पाओगे!!
#मै अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नही करती,
मोहब्बत मै भी करती हूं मगर चर्चा नही करती!!!
#हमने अमीरों से दोस्ती नही की,
दोस्तो से अमीर हुईं हैं!!!
#न जाने सालो बाद कैसा समा होगा,
हम सब दोस्ती में से कौन कहा होगा!!!
#दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती हैं,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैं,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैं,
पर अगर दोस्ती अपने जैसे से हो
तो इतिहास बन जाती है!!!
#साइलेंट मोड पर सिर्फ फोन ही अच्छे लगते है
दोस्त नहीं!!!
#हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हम याद कर या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी !!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|