हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Attitude Comedy Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ, आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Attitude Comedy shayari
#हमे शादी का कोई शोक नही हैं कसम से,
ये तो आने वाले बच्चो की जिद है की मम्मी चाहिए!!!
#अर्ज किया हैं
कितना शरीफ शख्स है पत्नी पर फिदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है!!!
#जल्दी का काम शैतान का होता हैं,
इसलिए हम तो सोते भी लेट है और उठते भी लेट है!!!
#जब दरवाजा खोलने गए तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आंखो में आसूं और दिल में बेबसी थी ज्यादा मत सोच पगले मेरी उंगली दरवाजे में
फसी थी!!!
#मेरे लिए तो प्यार 3000 के नोट जैसा है,
ना बना ना देखा ना मिला न मिलेगा!!!
#लगता है इंद्र भगवान ने भी जियो का सीम ले लिया है,
रोज एक जीबी बरस रहे है वो भी फोर जी की स्पीड में
#मुझे बना के वो खुदा भी सोच में पड़ गया के,
इस पगले के लिए पगली कैसे बनाऊं!!!
#गर्लफ्रेंड पतली ही होनी चाहिए,
काम से कम गुस्सा आए तो उसे उठा के फेक तो सके!!
#जुर्म बस मेरा इतना हैं साहब,
में उसकी सहेली पे भी मरता हूं!!!
#मुझे लगता था सिर्फ सात रंग होते हैं,
फिर एक दिन मैं उनके साथ नेलपॉलिश खरीदने गया!!
#नींद नही आती रात को चैन नही आता,
दिन में मैने पूछा रब से क्या यही प्यार है,
रब ने कहा नहीं बेटा गर्मी है सबका यही हाल है!!!
#वक्त बहुत कीमती होता है,
इसलिए अपना नही दूसरो का बर्बाद करे!!!
#शादी का कार्ड आया था,
लिखा था आप भी आए और,
साथ में जीजा जी को भी लाए,
आप बताओ कुंवारी लड़कियां किसका bf उठा के लाए
#कसम से एक साथ सारे कांड याद आ जाते है जब,
घरवाले कहते है बैठो तुमसे कुछ बात करनी है!!!
#बोतल छुपा देना कफन में मेरे,
शमशान में बैठकर पिया करुगा ,
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसे,
एक एक पैग बना कर दिया करूगा!!!
#काम ऐसा करो की लोग कहे,
तू रहने दे मै कर लूंगा!!!
#जो कहते थे हमारे दिल में तुम्हारे अलावा
किसी और की जगह नही अक्सर उन्ही के दिल में
कुंभ का मेला लगा रहता है!!!
#अपनी तारीफ खुद करे बुराई करने के लिए तो,
जमाना है ना!!!
#तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पर जो रखे थे हमने पत्थर कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए अब दर्द पहले से ज्यादा होता हैं!!!
#हमने तो तेरे इश्क में रो रो कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला की तू उस दरिया में नहा लिया!
#जिनकी नजरों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आंखों का इलाज करवाए!!!
#लाइट को दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया
आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,
परंतु हमारा बल्ब जरूर जलेगा!!!
#वो जब तक गर्लफ्रेंड थी तब तक जान थी,
शादी के बाद तो जानलेवा हो गई!!!
#मेरी बात ध्यान से सुन अगर तू मुझे न मिली तो मर जाऊंगा पर किसी और पर!!!
#और बताओ अरेंज मैरिज करोगे या अरेंज मैरिज,
देख क्या रहे हो लव मैरिज करने का ऑप्शन नहीं है तुम्हारे पास!!!
#अर्ज किया हैं वो तुम्हे dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना!!!
#और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है,
बस चलते चलते बहुत दूर चली गई है मुझसे!!!
#मेरी खुशी के लम्हे इस कदर मुख्तसर है फराज,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था के छापा पड गया!!!
#आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई हैं,
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फस गई हैं!!!
#सारी पगली तू तो लेट हो गई हैं,
तेरे चक्कर में तेरी सहेली सेट हो गई!!!
#तुम क्या जानो गम क्या होता है,
तुमने तो हमेशा थूक से ही फोटो चिपकाया है!!!
#तेरी चाहत का ऐसा नशा चढ़ता है कि,
शायरी हम लिखते हैं और दर्द मेरे फॉलोअर्स सहते हैं!!!
#कभी कभी तर्फीक जाम में भी हल्का फुल्का
प्यार हो हो जाता हैं!!!
#माना मैं कुछ खास नही,
लेकिन मेरे जैसे किसी में बात नही!!!
#कारण इश्क ही नही हमेशा उदासी का,
कभी कभी घर में डॉट पड़ने पर भी मूड ऑफ हो जाता हैं!!!
#ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते हैं!!!
#ताजमहल ना बनवाइए महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिए!!!
#बदनाम तो केवल दारू को किया हैं,
किडनी तो साला मैगी ने खराब किया हैं!!!
#प्यारा सा चेहरा मीठी सी आवाज मासूम सा दिल ,
स्वीट सी मुस्कान परफेक्ट पर्सनलिटी खुश मिजाज अंदाज ये तो हुई मेरी बात और बताओ कैसे हो आप!!!
#उसको पटना भी नहीं हैं और दिनभर,
फोन से हटना भी नहीं है!!!
#आज तुम पे आसुओ की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती काली रात होगी,
एसएमएस न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!!!
#तू प्यार हैं किसी और का,
तुझे जूम करके देखता कोई और है!!!
#अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद मुझे भूख लगती नही खाना खाने के बाद मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने कहा लिए एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद !!!
#पगली तू फेसबुक की बात करती हैं,
हम तो ओएलएक्स पर भी लड़की सेट कर लेते हैं!!!
#दिल तो मैं किसी का भी चुरा लू,
पर मम्मी कहती हैं चोरी करना बुरी बात है!!!
#उसने कहा महंगा पड़ेगा तुझे ये एटीट्यूड,
मैंने भी कहा सस्ती तो मैं लिपस्टिक भी नही लगती!!!
#उसने कहा मेरे प्यार में फना हो जाओ,
मैंने भी कह दिया यहां से दफा हो जाओ!!!
#बालो के तेल की एक कंपनी ने हर प्रोडेक्ट पर एक
स्लोगन लिखा भगवान ही नही हम भी बाल बाल बचाते है!!!
#जिंदगी में हमेशा मुस्कुराते रहो,
को दर्द मिले हैं उनपे आयोडेक्स लगाते रहे!!!
#जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए जब पता लगा की उनकी नजरे ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए!!!
#माना दिल समंदर है मेरा पर कसम आपकी,
मछली एक भी नही है!!!
#देख बेबी पोस्ट मेरी अच्छी है,
सोच मेरी सच्ची है,
लेकिन अभी भी मै तुझे पसंद नही आया तो,
स्वीट हार्ट तू अभी बच्ची है!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|