हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ।
आप इस पोस्ट में Army Love Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ.
आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Army Love Shayari
#जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटो में भी लिपट कर,
सोने में सिमट मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नही होता!!!
#कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं!!!
#शेर की सवारी और फौजी की यारी,
किस्मत वालो को मिलती है!!!
#दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूं,
मेरी जिन्दगी को मै मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूं,
दफन कर दूंगा हर कोशिश मै दुश्मन ऐ हिंदू की,
मेरे देश की दुआओं का मै तूफान लिए बैठा हूं!!!
#शेरो के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं,
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं!!!
#सिर्फ लड़कियां ही घर नहीं छोड़ती जनाब,
लड़के भी छोड़ते हैं वे फौजी कहलाते है!!!
#उन दो आंखों के आगे समंदर भी हास होगा,
जब मेहंदी वाले हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!!
#सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है,
वो धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं!!!
#कश्मीर में सर्दी नही होती,
मुंबई में गर्मी नही होती,
हम भी घर जाके हर त्योहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म पर ये वर्दी नही होती!!!
#दूध और खीर की बात करते हो,
हम तुम्हे कुछ नहीं देंगे,
कश्मीर की तरफ नजर भी उठाई तो,
लाहौर भी छीन लेंगे!!!
#लिख रहा हूं अंजाम,
जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा!!!
#खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन की,
सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम ही होता हैं!!!
#बाजी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की!!!
#वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाएंगे,
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा!!!
#नशा कोई भी हो जान लेवा होता हैं,
यकीन तब हुआ जब वतन तेरी लत लगी!!!
#जमीन पर हमसे कोई युद्ध नही कर सकता,
पानी में हमारे कोई दुश्मन तैर नही सकता,
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी हिंदुस्तान के,
आसमान की ओर कोई आंख उठा के देख नही सकता!
#वादे पे वो मेरे एतबार नही करते,
हम जिक्र ऐ मोहब्बत सरेआम नही करते,
डरते हैं हम ड्यूटी के बुलाने से,
और वो समझते है हम उनसे प्यार नही करते!!!
#भारत माता की मोहब्बत में खुद को कुर्बान कर बैठेंगे,
मारेगे अपनी वतन की मिट्टी के लिए चाहे मौत से शर्त लगा बैठेंगे!!!
#कभी न मिटने वाला ख्वाब हो आप,
सच कहूं फौजी साहब बेमिसाल हो आप!!!
#जिद पर अड़ जाऊ तो रुख मोड़ दु तूफानों की,
तुमने तेवर कहा देखे हैं तिरंगे के दीवानों के!!!
#चीर के बहा दू लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा हैं फौजी होकर जीने का!!!
#ताकि हम सोए सुकून से,
हमारे फौजी भाई खेल जाते है अपने ही खून से!!!
#ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते है जनाब,
पर्स में परिवार और दिल में हिंदुस्तान रखते हैं!!!
#मेरे देश के फौजी जैसा दुनिया में कोई जवान नही,
सरहदों पर सांस गिरवी हैं इनकी!!!
#सुनो फौजी मरते होगे आप पर हजारों पर,
मैं तो आपके साथ मरना चाहता हु!!!
#ना झुकने दिया तिरंगे को,
ना युद्ध कभी ये हारे,
भारत माता तेरे वीरो ने दुश्मन चुन चुन को मारे!!!
#खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते है,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते है,
करता हु उन्हे सलाम ऐ वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस पर तिरंगे का नसीब बसता हैं!!!
#कुछ कसमें हैं जो निभाए जा रहे है,
हम तुम्हे चाहते थे और तुम्हे ही चाह रहे हैं!!!
#बुहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं वो लड़कियां जो,
फौजी से प्यार करती हैं,
क्योंकि फौजी की फिलिंग हर कोई नही समझ सकता!
#जो खतरो से लड़ा करे वो खिलाड़ी होते है
लेकिन जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारा करे,
वो फौजी होते है!!!
#आओ मिलकर सलाम करे उनको,
जिसके हिस्से में ये मुकाम आता हैं,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं!!!
#दिल से सलाम हैं इस देश की सेना को,
जो अपने वतन की खातिर सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं,
अपनी नीद खो कर हमे आराम से सुलाते है!!!
# आओ झुक कर सैनिकों की शहादत का सम्मान करे,
इनकी कुर्बानी को हम सब याद करे!!!
#ये जो थोड़ा तुम्हे सुकून हैं,
इस के पीछे वर्दी वालो का खून हैं!!!
#दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं!!!
#सर्द हैं राते मुस्तैद हैं आंखे जब भी मिलता हैं वक्त,
कर लेता हु अपनी डायरी में फौजी दिल की बाते!!!
#चूम कर जमी मिट्टी सीने से लगा लेता हूं,
मै हर त्योहार कुछ इस तरह माना लेता हूं!!!
#बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गई की तुम बिन कुछ
भी अच्छा नही लगता!!!
#आसान नही होता फौजी बनना रगो में
जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता हैं!!!
#आजादी की हम कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नही होने देंगे,
एक बूंद भी बची हो तब तक जो लहू की,
भारत माता का आंचल नीलाम नही होने देंगे!!!
#जिनमे अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते है!!!
#कोन कहता है पहली नजर में प्यार नहीं होता,
वतन से किया था आज भी निभा रहा हु!!!
#पाना है जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी है,
करना है एक काम जो सरहद के नाम अभी बाकी हैं!!!
#जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम,
हिंदुस्तान के वीरों का होगा!!!
#मोहब्बत वो ऐसी वतन से कर बैठे,
दिन मोहब्बत का था और वो वतन पर मर मिटे!!!
#देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्ति से ही देश का मान हैं,
हम उस देश के फूल हैं यारो,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान हैं!!!
#मेरा वतन ही मेरी जान हैं,
इसकी रक्षा करना मेरी शान हैं,
और यही भारतीय सेना की पहचान है!!!
#वो जिंदगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में न लिपटी हो!!!
#फौजी हूं मैडम प्यार दोस्ती दुश्मनी,
कुछ भी कर लिए दो गुनी करके लौटाऊगा!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|