Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Shayari»[Best 51] Apna Pan Shayari – अपनापन शायरी
    Best 51 Apna Pan Shayari
    Best 51 Apna Pan Shayari

    [Best 51] Apna Pan Shayari – अपनापन शायरी

    0
    By Ravi Kumar on Nov 12, 2022 Shayari

    हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Apna Pan Shayari को जानेंगे,

    जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।

    यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ.

    आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-

    Apna Pan Shayari

    Best 51 Apna Pan Shayari
    Best 51 Apna Pan Shayari

    #कुछ ठोकरो के बाद समझदार हो गए हम,
    अब दिल के मशवरो पर अमल नही करते!!!

    #जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गए,
    अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गए,
    जब पड़ी जरूरत हमे अपने हमसफर की,
    वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गए!!!

    #हां मेरा भी कोई अपना हैं,
    चलो झूठा ही सही
    ये भी मेरा एक सपना है!!!

    #अपने ही अपनो से करते है अभिलाषा,
    पर अपनो ने ही बदल रखी है अपनेपन की परिभाषा

    #पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
    अपनापन कुछ ज्यादा हैं आपसे,
    ना सोचना की भूल गए हम आपको,
    जिंदगी भर चाहेगे ये वादा है आपसे!!!

    #अपनी की दुनिया में बस
    एक अपने की कमी हैं,
    मै ओरो की दुनिया हो सकता हूं,
    पर मेरी दुनिया बस तू हैं!!!

    • [Best 51] Anchoring shayari & एंकरिंग शायरी

    #अपना और पराया क्या हैं,
    मुझे तो बस यही पता हैं,
    जो भावनाओं को समझे वो अपना,
    और जो भावनाओं से परे हो वो पराया,
    जो दूर होकर भी पास हो वो अपना,
    और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया!!!

    #दो बाते इंसान को अपनो से दूर कर देती हैं,
    एक उसका अहम और दूसरा उसका वहम!!!

    #फिसल रही हैं सारी खुशियां पलको से भीगकर,
    हर अपना बिछड़ रहा हैं मुझसे एक एक कर!!!

    #रिश्ते का ना होना इतनी तकलीफ नही देता,
    जितना रिश्ते के होते हुए एहसास का मर जाना देता है!

    #जब मिलो किसी से तो दूर की यारी रखना,
    अक्सर जान लेवा होते है सीने से लगाने वाले!!!

    #किसी को अपना बनाना हुनर ही सही लेकिन,
    किसी का बन के रहना कमाल होता है!!!

    #अपनापन छलके जिसकी बातो में,
    सिर्फ कुछ ही लोग होते हैं लाखो में!!!

    #ज्यादा अपनापन दिखने वाले,
    एक दिन जता ही जाते हैं कि वो पराए हैं!!!

    #वो जो मेरे अपने होने का दावा करते है,
    मुझे पता है कि वो दिखावा करते है,
    पीठ पीछे तो करते है मेरी बुराई,
    और मुंह के आगे वाह वाह करते है!!!

    • [Best 51] अहमियत शायरी Ahmiyat shayari

    #रिश्तो को संभालते संभालते थकान हो गई है,
    रोज कोई न कोई नाराज हो जाता हैं!!!

    #काश ये लोग समझ जाए की रिश्ते एक दूसरे
    का खयाल रखने के लिए बनाए जाते है,
    ना की इस्तेमाल करने के लिए!!!

    #वक्त निकालकर बाते कर लिया करो,
    अपने ही न रहेंगे तो वक्त का क्या करोगे!!!

    #कोई मुझसे नफरत भी करेगा तो चलेगा,
    लेकिन झूठ का अपनापन नही!!!

    #कुछ लोगो के साथ खून का रिश्ता भी होता,
    लेकिन फिर भी उनसे अपनो वाली खुशबू आती हैं!!!

    #बहुत कमियां देखी हमने सबकी,
    आओ मिलकर जरा अच्छाइयां भी देख ली जाए
    शायद रिश्तो में अपनापन दिखने लगे!!!

    #वही लोग अपने और अनमोल होते है,
    जो लोग रूठ कर भी आपको मना लेते है!!!

    #गैरो से क्या गिला करना,
    जब अपने ही अपने ना रहे!!!

    #होने वाले खुद ही अपने हो जाते है,
    किसी को कहकर अपना नही बनाया जाता!!!

    #वो साथ मेरे बैठा खैर नसीब था कभी,
    वो अपना सा लगने वाला तो
    दिल का ही गरीब था!!!

    • [Best 51] अलविदा शायरी – Alvida Shayari

    #जो अपने से पहले अपनो की सोचते हैं,
    वही अपने होते हैं!!!

    #इस जिंदगी के सफर में कुछ बेगाने अपने हो गए,
    जो रिश्ते में थे अपने वो अब बेगाने बन गए!!!

    #दरवाजे छोटे रहने दो अपने मकान के,
    जो झुक कर आ गया समझो वो अपना हैं!!!

    #सुना था दर्द का एहसास अपनो को ही होता हैं,
    पर जब दर्द ही अपने दे तो एहसास कोन करे!!!

    #ऐसे ही नही बन जाते गैरो से इतने गहरे रिश्ते,
    कुछ खालीपन तो अपनो ने ही दिया होगा!!!

    #स्टेशन जैसे हो गई हैं जिंदगी,
    जहां लोग तो बहुत हैं पर अपना कोई नही!!!

    #मोहब्बत उस रिश्ते का पहाड़ हैं,
    जिस पर ट्रैकिंग करना आसान नहीं!!!

    # खामोश रहने से रिश्ते हमेशा उदास हो जाते है,
    कभी अपनी सुनाओ तो कभी अपनो की भी सुनो!!!

    #कुछ गैर ऐसे मिले
    जो मुझे अपना बना गए,
    कुछ अपने ऐसे निकले
    जो गैर का मतलब बता गए!!!

    #जिंदगी एक खास सीख देती हैं
    कमल का फूल
    हम कहा से आए इसका कोई महत्व नही,
    हम कहा पहुंचते है ये महत्वपूर्ण है!!!

    • [Best 50] अपना घर अपना होता है शायरी 2022

    #यह जिंदगी का रंगमंच हैं दोस्तो,
    यहां सबको नाटक करना पड़ता है
    हंसने की इच्छा न हो ,तब भी हंसना पड़ता हैं,
    कोई जब पूछे कैसे हो मजे में हूं कहना पड़ता हैं!!!

    #एहसास हो तो अजनबी भी अपने बन जाते है पर,
    जब एहसास ना हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं!!!

    #तुम्हे अपना समझकर सब कुछ पुछ लेता हु,
    वैसे तो मै किसी का हाल भी nhi पूछता!!!

    #जो कुछ लोगो को पा कर अपनो को भूल जाता है,
    उसे अपनापन नही दिखावपन कहा जाता हैं!!!

    #है मेरी जंग अपनो से,
    नतीजा एक ही होगा,
    जो हारु तो भी मैं हारु,
    जो जीतू तो भी मैं हारु!!!

    #धोखेबाज लोगो की एक निशानी ये भी है,
    वो जब भी आपको गिराना चाहेगे
    तो वो आपको धक्का नही सहारा देंगे!!!

    #जिंदगी पल पल ढलती है जैसे,
    रेत मुट्ठी से फिसलती है,
    शिकवे कितने भी हो हर पल ,
    फिर भी हस्ते रहना हर पल क्योंकि,
    यह जिंदगी जैसे भी है बस
    एक ही बार मिलती है!!!

    #अपनापन तो हर कोई दिखाता है पर ,
    अपना कौन ये तो वक्त ही बताता है!!!

    #मत सोच तू इतना जिंदगी के
    बारे में,जिसने जिंदगी दी है,
    उसने भी तो कुछ सोचा होगा!!!

    #छोड़ते भी नही हाथ मेरा और थामते
    भी नही, ये कैसी मोहब्बत हैं उनकी
    गैर भी नही करते हमे
    और अपना मानते भी नही!!!

    #बच्चे वसीयत पूछते है,
    रिश्ते हैसियत पूछते है,
    वो सिर्फ दोस्त ही है,
    जो मेरी खैरियत पूछते है!!!

    #अपने खालीपन को भरना छोड़ दिया,
    तन्हा पन से डरना छोड़ दिया,
    अब तो मुझ को मेरे हाल में रहने दो
    अब तो मैने तुम पे मरना छोड़ दिया!!!

    #बस एक अकेलापन है साथ मेरे,
    और कोई नही पास मेरे,
    जिस जिस को दी थी दिल में जगह मैं अपने
    आज वो सब छोड़ गए है हाथ मेरे!!!

    #कुछ यू भी मौत के मंजर देखे हैं,
    अपनी के हाथ में ही जब खंजर देखे हैं!!!

    #जिन्हे आप खुश देखना चाहते हो
    उन्हे यही पर सुख देना, क्योंकि ताजमहल
    दुनिया ने देखा हैं मुमताज ने नहीं!!!

    #रिमझिम तो हैं मगर सावन गायब हैं बच्चें तो हैं
    मगर बचपन गायब हैं क्या हो गई हैं तासीर जमाने
    की यारों अपने तो हैं मगर अपनापन गायब हैं!!!

    इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.