हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Apna Ghar Apna Hota Hain Shayari को जानेंगे।
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ।
आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Apna Ghar Apna Hota Hain Shayari
#दिल मे घर करके बैठे हैं,
ये जो जिद्दी से ख्वाब कागज पे उतार मै,
वो सारे मेहमान ले आऊं!!!
# अपना घर अपना होता हैं,
सुखा तिनका या स्वर्ण निर्मित महल हो,
जन्म हो या मरण हो उसी में सबका सपना होता है!!!
#कुछ अच्छी और कुछ बुरी यादों का ठिकाना होता है,
बापू की मार, मां के दुलार का हो,
सुकून की नींद से रिश्ता पुराना होता है,
अपना घर अपना होता हैं!!!
#थक चुका हू मेहमान की तरह घर आते आते,
बेघर हो गए हम चंद पैसे कमाते कमाते!!!
#जिस जगह इंसान राहत की सबसे गहरी सांस
लेता है वह जगह उसका घर होता है!!!
#महल हो या झोपड़ी,
अपना घर तो अपना होता है!!!
#घर लौट के ऐसा लगता हैं,
अपना घर अपना होता है,
भले ही तुम दूसरे देश में ही क्यों न रहो,
लेकिन जो खुशी अपने घर में रहने में होती है,
वो कही नही मिलेगी!!!
#पहले हर चीज थी अपनी मगर अब लगता है,
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं!!!
#परिवार तो अब भीतर ही भीतर टूट जाते हैं,
मगर घर खड़े रह जाते हैं बेशर्मों की तरह!!!
#दिवारे हैं बूढ़ी टपकती है छत भी,
मगर है सुकून यार अपने ही घर में!!!
# अपने घर के लोग अगर दुश्मनी करे,
किस आसरे पे यारो जिंदगी बसर करे!!!
#घर जैसा सुकून और कहा मिलता है,
सच में सबको अपना घर स्वर्ण लगता है!!!
#अपना गम लेकर कही और न जाया जाएं,
घर में बिखरी चीजों को सजाया जाए!!!
#बुरे से बुरा अपना घर,
अच्छे से अच्छे किराए के घर से अच्छा होता है!!!
#मेरा घर मेरे लिए एक मंदिर है,
उसमे रहने वाले मेरे माता पिता मेरे ईश्वर!!!
#रातों में घर का दरवाजा खुला रखती हूं,
काश कोई लुटेरा आए और मेरे गमों को लूट ले जाएं !!!
#सब कहते है औरत का अपना कोई घर नही होता,
लेकिन सच बात तो यह है कि,
कोई घर बिना औरत के घर नही होता!!!
#काश मेरा घर तेरे घर के बराबर होता,
तू ना आती तेरी आवाज तो आती!!!
#अपना घर अपना होता है,
बाकी सब तो सपना होता है,
दूसरो के महल में वो आराम कहा ,
जो अपने कुटिया में होता है,
चैन से सोना चैन वहा और कुछ न होना!!!
#अजीब है बात मगर कहना जरूरी है,
आंखों में अपने हैं मगर उनको भुलाना जरूरी हैं,
जान से प्यारा है अपना घोंसला ,
मगर उसको छोड़कर उड़ना जरूरी है!!!
#शहर घूमता है काले चश्मे लगाकर,
गांव अब भी नजर मिला लेता है,
शहर बीमार होता है दवाओं से,
गांव बीमारी में भी खुद को झेल लेता है,
शहर के घर से लोग खाली हाथ लौट जाते है
गांव के लोग बर्तन भी खाली nhi लौटाते हैं!!!
#कभी भी अपना दर्द सबको न बताए क्योंकि,
सबके घर पर मरहम नहीं होता,मगर
नमक हर एक के घर होता है!!!
#सुना हैं उसने खरीद लिया है करोड़ों का घर शहर में,
मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चो को गांव लाता है
#अजीब ख्वाब था अपने ही घर में सारी रात,
तलाश करता रहा मुझे को अपना घर ना मिला!!!
#जब हम व्यस्त होते है तो खुद को भी भूल जाते हैं,
मगर जब जब मन शांत होता है घर घर के बाहर
लगती वो दरबार याद आती है!!!
#घर जाने की खुशी अलग होती हैं,
घर जैसे जगह और कही नही होती है!!!
#गुलाम हूं अपने घर के संस्कारों का,
वरना मैं भी लोगो को उनकी औकात,
दिखाने का हुनर रखता हूं!!!
#दिल में दबी अरमानों को सुला नहीं पाती है,
लड़कियां अपना मायका कभी भुला नही पाती हैं!!!
#अपना घर अपना होता है,
इसकी समझ बड़ी देर से आई,
अब तक जिसे घर समझ सजाते रहे वो अपना ना रहा,
और अपना बनाने की कभी सुध ही ना रही!!!
#घर को बर्बाद और आबाद बनाने के लिए,
घर का एक सदस्य ही काफी होता है!!!
#नया शहर कुछ दिनों के लिए अच्छा होता है,
पर अपना घर तो अपना घर होता हैं!!!
#घर से दूर नौकरी करके काफी कुछ सीख रहा हूं,
मां बाप के बिना जिन्दगी कैसी होती है,
यह सिख रहा हूं!!!
# जितना आसान जमीन पर एक घर खड़ा कर लेना हैं,
उतना ही मुश्किल किसी के घर में अपने लिए घर बनाना है!!!
# बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते ,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आंगन में दीवार ना कर!!!
# घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ क्योंकि,
दुनिया एक बाजार हैं लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल ले जाओ क्योंकि वहा एक परिवार हैं!!!
# कभी कभी ये भी होता हैं कुछ अपने होते है,
जिनकी वजह से दिल रोता है!!!
#अपनो से अपना रुख मोड़ जाते हैं,
अब बेटे भी अपना घर छोड़ जाते हैं,
दोस्तो से टूट जाता है राब्ता,
नई मंजिल तलाशते हैं लड़के हैं न,
तो रोते नही आसुओं को खुशियों के कंबल में छुपाते हैं,
दुल्हन तो नही बनते पर अब,
बेटे भी अपना शहर छोड़ जाते हैं!!!
#चले हैं घर से तो धूप से भी जूझना होगा,
सफर में हर जगह घने बरगद नही मिलते!!!
# हमारी खामोशी को हमारा धमंड ना समझो,
कुछ ठोकरे ऐसी खाई है की,
बोलने का मन ही नही करता!!!
#वो लोग जो खुद से ज्यादा प्यारे थे मुझे,
उन्होंने ही पीठ पर खंजर मारे थे मुझे!!!
#शहर की हलचल से दूर यहां मन को आराम हैं,
घर तो अपना गांव में ही है जनाब,
शहर में तो बस मकान हैं!!!
#घर किसी मंदिर से कम नही होता,
थकान को मिटाने के लिए इससे अच्छा
स्थान और कोई नही होता!!!
#हर हस्ती हो गई आज फिर घर में कैद,
जिंदगी महंगी और दौलत सस्ती हो गई!!!
#पूरी जिंदगी भर की कमाई लग जाती हैं
एक घर को बनाने में, और कुछ लोग जरा
भी तरस नही खाते बस्तियां जलाने में!!!
#दो बात इंसान को अपनो से दूर कर देती है,
एक उसका अहम और दूसरा उसका वहम,!!!
#आज के रिश्ता में यही सबसे बड़ी बीमारी है,
केवल मतलब होने तक ही लगती दुनिया प्यारी है!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|