Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Suvichar»Best 51 Anmol Vachan Suvichar-Attitude Suvichar in Hindi
    Best Anmol Suvichar

    Best 51 Anmol Vachan Suvichar-Attitude Suvichar in Hindi

    0
    By Ravi Kumar on Jan 12, 2023 Suvichar

    एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए केवल स्वस्थ शरीर की नहीं जरूरत पड़ती, बल्कि एक स्वस्थ दिमाग भी चाहिए। अच्छे खान-पान से शरीर को स्वस्थ रख सकते है, पर दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे विचार और अच्छे वातावरण की आवश्यकता होती है। वातावरण के लिए आप अपने से ज्यादा गुणी लोगों के बीच रह सकते है और विचारों के लिए Anmol vichar पढ़ सकते है-

    अनुक्रम

    • Anmol Vachan Suvichar
      • Life Anmol Vachan Suvichar
      • Status Hindi Suvichar Status Anmol Vachan
      • Anmol Vachan Good Morning Suvichar
      • Anmol Suvichar Image
      • Attitude Suvichar in Hindi

    Anmol Vachan SuvicharBest Anmol Suvichar

    #अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं
    और लोगो ने हमारे चर्चे शुरू कर दिए!!!

    #कभी अनकही बातों की अदा हैं दोस्ती कभी
    गम की दवा हैं दोस्ती कमी हैं पूजने वालो की
    वरना जमीन पर खुदा हैं दोस्ती!!!

    #Status की जरुरत उन्हें होती जिन्हें कोई पहचानता
    ना हो अपना तो नाम में ही पूरा Biodata हैं!!!

    • [Best 51] Good Night Suvichar in Hindi- Anmol Emotional

    #रूठा हुआ हैं मुझसे इस बात पर जमाना
    कि शामिल नहीं हैं फितरत में मेरी सर झुकाना!!!

    #हम बुरे ही ठीक हैं जब अच्छे थे
    तब कौन सा मेडल मिल गया था!!!

    Life Anmol Vachan Suvichar

    #ख़ामोशी से रहने का मिजाज हैं
    मेरा इसे गुरुर मत समझिये!!!

    #लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे
    हम घर से दावा नहीं माँ की दुआ लेकर निकलते हैं!!!

    #कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत
    क्योंकि बात तो उनकी होती हैं जिनमे कोई बात होती हैं!!!

    #वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी
    वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे!!!

    #जब कोई दिल दुखाये तो चुप रहना बेहतर हैं क्योंकि
    जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें वक्त जवाब देता हैं!!!

    • Best 51 Positive Good Morning Suvichar in Hindi-Radhe Radhe

    #देर से ही सही मगर कामयाब बनों क्योंकि
    सालों की मुलाकात के बाद भी लोग खैरियत
    नहीं मगर हैसियत पूछेंगे!!!

    #उम्र जाया कर दी लोगो ने औरों के वजूद में नुक्स
    निकालते निकालते इतना ही खुद को तराशा होता तो
    फ़रिश्ते बन जाते!!!

    #न तेरी शान कम होती न तेरा रुतबा घटा
    होता जो गुस्से में कहा वही हंसकर कहा होता!!!

    #परख से परे हैं ये शख्सियत मेरी मैं
    उन्ही के लिए हूँ जो समझे कदर मेरी!!!

    Status Hindi Suvichar Status Anmol Vachan

    #दुनियाँ में दो ही सच्चे ज्योतिषी हैं मन की बात
    समझने वाली माँ और भविष्य को पहचानने वाला पिता!!!

    #सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए
    लोग केवल वाही सुनते हैं जो वो सुनना चाहते हैं!!!

    #पानी में गिराने से किसी की मृत्यु नहीं होती
    मृत्यु तभी होती हैं जब तैरना नहीं आता परिस्थितियां
    कभी समस्या नहीं बनती समस्या तभी बनती हैं
    जब उनसे निपटना नहीं आता!!!

    • Best 51 धार्मिक गुड मॉर्निंग-Positive Good Morning Suvichar

    #वो खुद पर इतना गुरुर करते हैं तो इसमें हैरत की बात
    नहीं जिन्हें हम चाहते हैं वो आम हो ही नहीं सकते!!!

    #डर हमेशा आपको एक कैदी बनाकर रखेगा जबकि
    खुले विचार आपको एक बादशाह बना कर रखेंगे!!!

    #जहाँ लगे की हमारी वजह से दूसरों को तकलीफ
    हो रही हैं वहाँ से हट जाना बेहतर हैं!!!

    #कुछ चीजे बदली नहीं जा सकती किन्तु
    उनके प्रति अपना रवैया बदला जा सकता हैं!!!

    Anmol Vachan Good Morning Suvichar

    #पीठ पीछे कौन क्या बोलता हैं फर्क नहीं पड़ता
    सामने किसी का मुंह नहीं खुलता इतना काफी हैं!!!

    #जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों
    किया जाये शौक जीने का हैं मगर इतना भी
    नहीं की मर मर कर जिया जाये!!!

    #जब जलेबी की तरह उलझ ही रही हैं तू ऐ जिंदगी तो
    फिर क्यों ने तुझे चाशनी में डूबा कर मजा ले ही लिया जाये!!!

    • [Best 51] Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi

    #हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते हैं
    क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं!!!

    #किसी मुर्ख व्यक्ति से बहस मत करो वरना
    लोग समझ नहीं पाएंगे की असल में मुर्ख कौन हैं!!!

    #मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योंकि
    लोगो की नजर में बहुत बदनाम हूँ!!!

    #मैं कभी लोगो का अपमान नहीं करता
    मैं केवल उन्हें बताता हूँ की वे क्या हैं!!!

    #अगर फितरत हमारी सहने की ना होती तो
    बेटा औकात तेरी कुछ कहने की ना होती!!!

    #बाप का जूता भी बादाम की तरह होता हैं
    जितना खाओगे उतनी अक्ल आएगी!!!

    • [Best 51] Sanskar Suvichar in Hindi & Suvichar Status

    #साजिशे लाखो बनती हैं मेरी हस्ती मिटाने की बस
    दुआए आप लोगो की उन्हें मुकम्मल नहीं होने देती!!!

    #जिंदगी एक खेल हैं अब यह आप पर निर्भर
    करता हैं कि आपको खिलाडी बनना हैं या खिलौना!!!

    #माना तू Attitude की रानी हैं तेरी Cuteness खानदानी
    हैं फिर भी तुझ से ज्यादा मुझ पर दुनिया दीवानी हैं!!!

    #शांत रहता हूँ और मुस्कुराता हूँ यह काफी हैं
    जो लोग हमसे जलते हैं उन्हें और जलने के लिए!!!

    Anmol Suvichar Image

    #हमारा व्यवहार ही हैं जो हमारी छवि दूसरों के
    मन में बनाता हैं इसके जरिये हम दुश्मनों को
    भी अपना बना सकते हैं!!!

    #Attitude उतना ही दिखाओ जितना तुम्हारी शक्ल पर सूट करे!!!

    #तजुर्बे ने शेरो को खामोश रहना सिखाया हैं
    क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता!!!

    #प्रतिभा हर जगह हैं जीतने का रवैया नहीं!!!

    • Best 51 Motivational Suvichar in Hindi-Success Suvichar

    #यह समाज तुझसे नहीं मेरी अकड से जलता हैं!!!

    #कौन हैं जिसमे कमी नहीं हैं आसमान के पास भी जमीन नहीं हैं!!!

    #शेर से मस्ती और हमसे दोस्ती करना कोई आसान बात नहीं हैं!!!

    Attitude Suvichar in Hindi

    #खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
    पर दहशत तो हमेशा शेर की ही रहती हैं!!!

    #इतनी छोटी सी उम्र में इतने चाहनेवाले बना लेंगे
    की जब मर जायेंगे तब शमशान में मेला लगा लेंगे!!!

    #मैं आदत नहीं शौक रखता हूँ
    अच्छे अच्छों को ब्लॉक रखता हूँ!!!

    #जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नहीं
    बनता इन्सान खुद बनाते हैं इन्सान जैसा
    रास्ता बनाता हैं उसे वैसी ही मंजिल मिलती हैं!!!

    #मैं भी कर सकता हूँ आत्मविश्वास हैं
    मैं ही कर सकता हूँ अंहकार हैं!!!

    #जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का
    कानों में जहर घोलना तो ज़माने का काम हैं!!!

    • [Best 50] Life Suvichar in Hindi- Suvichar Status

    #यदि आप इस कहानी के मालिक हैं
    तो आपको अंत लिखना होगा!!!

    #छोड़ दो किस्मत की लकीरों पर भरोसा करना
    जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज हैं!!!

    #ना कोई शिकवा ना कोई गम
    अब जैसी दुनिया वैसे हम!!!

    #सोच का ही फर्क होता हैं वरना समस्याएं आपको
    कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती हैं!!!

    #जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता
    हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती हैं!!!

    #सच लिखने की बीमारी हैं इसलिए कड़वा लगता हैं!!!

    #अपनी शख्सियत की क्या मिसाल दू यारो न जाने
    कितने मशरुर हो गए हमें बदनाम करते करते!!!

    #जो कह दिया वो अल्फाज थे जो कह ना सके वो
    जज्बात थे जो कहते कहते ना कह पाएँ वो अहसास थे!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.