यदि अँधेरा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम अँधेरा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको अँधेरा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Andhera Ka Paryayvachi Shabd
अँधेरा का पर्यायवाची शब्द – घना, गाढ़ा, प्रकाशहीन, नैराश्य, गहरा, तम, अंधकार, तिमिर, कुहा, कुहरा, कुहासा, धुंध|
Andhera Ka Paryayvachi Shabd – Ghana, Gaadhaa, Prakashheen, Gahara, Tam, Andhkar, Timir, Kuha, Kuhara, Kuhasa, Dhundh.
अँधेरा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 जब अचानक बिजली चली जाती हैं तो चारो तरफ अँधेरा ही अँधेरा हो जाता हैं|
2 मोहिनी को अँधेरे से बहुत डर लगता हैं|
3 राहुल के दादाजी रात को अँधेरे में भूतों की कहानियां सुनते हैं|
4 महेश रात को अँधेरे में ड्यूटी करता हैं|
5 शिवम अँधेरा होने के बाद अकेला कहीं भी नहीं जाता हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में अँधेरा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, अँधेरा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|