हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Anchoring shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ.
आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Anchoring shayari
#बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कसती भी निकल सकती हैं,
हो के मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है!!!
#मत सोच ये मेरे दोस्त की तेरा सपना कभी सच
नही होगा हिम्मत वाले इंसान का इरादा कभी अधूरा
नही होता जिस इंसान का कर्म अच्छा होता हैं,
उसके जीवन में कभी भी अंधेरा नही होता!!!
#खुशियों पर मौज की रवानी रहेगी,
जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,
हम यू कार्यक्रम में चांद तारे लगाते रहेंगे,
गर आपकी तालियो की मेहरबानी रहेगी!!!
#इस खास उत्सव को कुछ इस तरह मनाकर देखे,
अपनो की तरह गैरो को भी अपना बनाकर देखे,
ऊंचे ओहदे, जागीर कारोबार से तो सज गए,
आज से जिंदगी को नेक नियत से सजाकर देखे!!!
#अपनी कद्रदानी को इस तरह ना छिपाइए,
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो तो ताली बजाइए!!!
#अगर चलना हो साथ तो अपना हाथ बडा दीजिए,
हो अगर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिए,
है आज हमारा क्या पता कल हो ना हो,
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिए!!!
#पंख ही काफी नही हैं आसमान के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानों के लिए!!!
#खुशियां नग्मे बिखेर रही है,
दबे दाने पाव से कुछ कह रही हैं,
आज दिन कुछ खास हैं ,
पधारे आज प्रांगण में खास मेहमान है,
तालियों के साथ स्वागत कर इनका,
क्योंकि यह हमारी महफिल की जान हैं!!!
#तूफानों में कभी ताश का घर नही बनता,
रोने से कभी बिगड़ा मुकदर भी सवारता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो,
एक बार हारने से कोई फकीर नही बनता,
और एक बार जितने से कोई सिकंदर नही बनता!!!
#बिन बूंदों के बारिश का एहसास कैसे होगा,
जुनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा,
कार्यक्रम के इस रंग का मिजाज कैसा है,
बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा!!!
#आप मुस्कुराते भी खूब हो फिर,
आप दूसरा शर्माते भी खूब हो,
दिल तो चाहता है आपको दावत पे बुलाऊ,
मगर सुना है आप खाते भी खूब हो!!!
#शब्दो का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता
चलता है वैसे तो दीवारों पे भी वेलकम लिखा होता है!!
#उड़ा भी दो सारी रंजिसे इन हवाओं में यारो,
छोटी सी जिंदगी है नफरत कब तक करोगे,
घमंड न करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता हैं बस तस्वीर बदलती रहती है!!!
#जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग
कम बनाए है जिन्हे ऐसा बनाया है खुदा ने
आज वो हमारी महफिल में आए हैं!!!
#घटा की आंखो से काजल चुरा के लाया हूं,
गगन के छोर से बदल चुरा के लाया हूं,
चुरा के लाया समंदर से हसरतों का नशा,
मै आज इश्क की महफिल चुरा के लाया हूं!!!
#हार को जीत की एक दुआ मिल गई,
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आए श्री मान जी यूं लगा,
जैसे तकलीफ को दवा मिल गई!!!
#खुशी गुनगुनाने लगी हैं,
फिर बीते दौर के किस्से सुनने लगी हैं,
अल्फाजों से मुस्कुराहट बिखेरने लगी हैं,
तोहफो से फिर वही शाम लाने लगी हैं,
सगाई की बधाईयां देने लगी हैं,
शादी का इंतजार करने लगी हैं,
और ढेर सारी दुआए देने लगी हैं!!!
#हमारी महफिल में लोग बिन बुलाए आते है,
क्योंकि यहां स्वागत में फूल नही पलके बिचाये जाते है!
#खुद को पेश करो नाचो गाओ,
सीना चीर के दिल को अपनी जान लगाओ,
देखो ना सूनेपन से इस जहा को,
कुछ दूसरो का कुछ हमारा दिल बहलाओ!!!
#मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफिल की शान!!!
#वो खुद ही नाप लेते हैं बुलंदी आसमानों की,
परिंदो को नही तालीम दी जाती उड़ानों की,
महकना और महकाना तो काम हैं खुशबू का,
खुशबू नही मोहताज होती कद्रदानों की!!!
#आए वो हमारी महफिल में कुछ इस तरह,
की हर तरफ चांद तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे!!!
#पता कम हैं पड़ताल ज्यादा हैं,
उत्तर कम हैं सवाल ज्यादा हैं,
इसको तालियों की खुराक देते रहना,
ये व्यक्ति कवि कम बवाल ज्यादा हैं!!!
#आप आए तो बहारो ने लुटाई खुशबू,
फूल तो फूल थे काटो से भी आई खुशबू!!!
#फूल खिले गुलशन में खूबसूरती नजर आई,
आप आए साथ में खुशियां खुशियां आई!!!
#भले सूरज निकल आए सितारे कम नही होते,
जहां में कौन ऐसा है जिसे कुछ गम नही होते,
आपकी मुस्कुराहट ने हमे जीना सिखाया है,
अगर जो आप ना होते तो हम भी हम नही होते!!!
#चले चलिए की चलना ही दलील ऐ कामरानी हैं,
जो थक कर बैठ जाते है वो मंजिल पा नही सकते!!!
#यदि विश्व को बदलना है तो केवल,
संगीत यह कार्य कर सकता है!!!
#आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आए हैं,
चेहरे पर मुस्कान और हाथो में फूलों की माला लाए हैं!!
#ना थके अभी पैर न अभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है!!!
#गतिशील करो चरणों को मंजिल दूर नही है,
कालचक्र गतिमान किसी का दास नही हैं,
जीवन के हर पल को सार्थक कर डालो तुम,
क्योंकि सांसों का पल भर का भी विश्वास नहीं है!!!
#इंतजार है हमे तेरे आने का,
वो नजरे मिला के नजरे चुराने का,
मत पूछ ऐ सनम दिल का आलम क्या है,
इंतजार है बस तुझमें सिमट जाने का!!!
#फूल खिलते हैं जब आप मुस्कुराते हैं,
जहा जाते है चार चांद लगाते हैं,
उस मंच की शोभा के क्या कहने
जहा आप जैसे अतिथि आते है!!!
#क्या आपको पता है कौन हैं महफिल की शान,
यहां पर आए हुए हर मेहमान!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|