सूफी या कव्वाली गायकी वो गायकी, जो आपको सीधे आपके खुदा से कनेक्ट करता है। यह आपके रूह को खुदाई शीतला प्रदान कर अलौकिक आनंद से बिभोर कर देता है। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत और खासियत है। इस विरासत को आगे बढ़ाने वालों में Amjad Sabri का बड़ा नाम है। उन्होंने अपनी गायकी से केवल पाकिस्तान को ही नहीं मंत्र मुग्ध किया, बल्कि उन्होंने अपने गायकी के प्रभाव से, भारत, साउथ एशिया और पूरी दुनियाँ को भी दीवाना बना दिया।
पर बुधवार, 22 जून 2016 को दुनियाँ के बेहतरीन Qawwali Singer और The Sabri Brother म्यूजिक बैंड के Lead Singer Amjad Sabri का एक टेरर अटैक में मौत हो गया। जो उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा शोक है। फ्रेंड, इस Hindi Biography द्वारा हम उनके जीवन को नजदीक से जानेंगे…
अनुक्रम
Amjad Sabri Hindi Biography (Wiki)
Childhood & Parents
Amjad Sabri का जन्म पाकिस्तानी म्यूजिक बैक्ग्राउण्ड वाले परिवार में हुआ था। उनके पिता महान क़व्वाल गुलाम फरीद साब्री थे, जो 80-90 के दशकों में अपनी कव्वाली गायकी के लिए पाकिस्तान के साथ भारत में भी काफी पोपुलर थे। उनकी माँ असगरी बेगम है।
छोटे अमजद अपने पिता के गायकी के प्रभाव से दूर ना रह सके और वे बचपन ही कव्वाली गायकी में इंटरेस्ट लेने लगे थे। इसका सुखद परिणाम यह हुआ कि वे मात्र 12 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल क़व्वाल बन गये। जब से वे अपने अव्वल दर्जे के कव्वाली गायकी से लोगों को दिल जीतने लगे।
Qawwali Singing Career
वैसे उन्होंने 1988 में अपने पिता के द्वारा स्थापित “The Sabri Brothers” म्यूजिक बैंड के कव्वाली गायकी कैरियर की शुरुआत की थी।
यह वहीं म्यूजिक बैंड, जिसकी म्यूजिक प्रस्तुति दुनियाँ के कहीं जगहों पर हो चुकी है और यह साउथ एशिया में काफी पोपुलर है।
इसकी शुरुआत Amjad Sabri के पिता Gulam Farid Sabri ने कव्वाली विरासत को सहेजने के उद्देश्य से किया था। जिसे Amjad Sabri अपने बेहतरीन कव्वाली गायकी और नेतृत्व से सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे थे।
इस बैंड में कव्वाली गायक अपने कव्वाली में “अल्लाह” शब्द का ज्यादा इस्तेमाल करते है, जो उनके म्यूजिक बैंड का Signature है।
Bollywood Career
अमजद साब्री के गायकी का प्रभाव Bollywood पर भी था, अजय देवगन स्टारर फिल्म “हल्ला बोल” में अपनी गायकी से योगदान दे चुके है।
इसके अलावा Salman Khan स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान फिल्म से भी उनका अलग तरह का नाता है। वे दावा करते है कि इस फिल्म में गायी गई कव्वाली “भर दो झोली” उनकी है। जिसे उनके अनुमति के बगैर उस फिल्म में इस्तेमाल कर लिया गया।
Death-Reason
22 जून 2016 को पाकिस्तान और साउथ एशिया के लिए बड़ा दुख का खबर आया कि जब वे अपने भाई के साथ लियाक्वाटाबाद के क्षेत्र में कार ड्राइविंग कर रहे थे, तभी सामने से मोटर-साइकिल पर सवार दो अज्ञात गुंडों ने उनपर अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर दिया। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबरों के अनुसार उन अज्ञात गुंडों ने साब्री पर पाँच गोलियां दागा, जिससे उनकी बीच सड़क पर ही मौत हो गया। पर इस दर्दनाक घटना में उनका भाई केवल घायल ही हुए।
इससे साफ हो जाता है कि यह यह अटैक किसी असामाजिक ग्रुप द्वारा टार्गेटिंग किलिंग था।
उनकी माँ, असगरी बेगम कहती है,
“कुछ दिनों पहले ही कुछ अज्ञात लड़के घर पर आए थे, पर उस वक्त अमजद मौजूद नहीं था। जिसकारण वो सब लौट गए।”
Personal Life
Amjad Sabri की एक पत्नी और पाँच बच्चे है।
Quick Fact
Full Name – Amjad Farid Sabri
Date of Birth – 23 Dec, 1976
Father – Ghulam Farid Sabri
Mother – Asghari Begum
RIP Amjad Sabri !
If You like it, please share and comments. Thanks.
(Image- Google Image)