हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Akad shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ.
आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Akad shayari
#कभी दोस्ती के लिए लड़ना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से,
मैदान में आकर नही घर में घुस कर मारेगे!!!
#मेरे जेब में जरा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए!!!
#सुन बेटा तुम्हारे खून ने सिर्फ जलना सीखा हैं,
और हमारे खून में सिर्फ जलाना!!!
#बादशाह की गली में आके उसका पता नही पूछते,
गुलामों के झुके हुए सर खुद बा खुद रास्ता बता देते है!!!
#पहले रिश्ता निभाना सीखो,
प्यार तो कोई भी कर लेगा!!!
#अगर पैसों से औकात तय होती तो,
बाप से ज्यादा इज्जत अंबानी की होती!!!
#मुझसे पंगा जरा सोच समझकर लेना क्योंकि,
मै क्यूट हू पर म्यूट नही!!!
#खोफ तो आवारा कुत्ते भी मचा सकते है,
मगर दहशत हमेशा शेर की होती है!!!
#मुझसे बात करनी हैं तो अदब में कर,
अकड़ दिखानी है तो कहीं और जाकर कर!!!
#जब हम निकलते हैं अपने तेवर में,
तब दुश्मन भी बोल पड़ते हैं अपने फेवर में!!!
#जंगल में गीदड़ कितना भी चिल्ला ले,
जब शेर गरजता है न,तब सबको अपनी
अपनी औकात पता चल जाती हैं!!!
#जो हमसे प्यार से बात करते है,
वो हमारे दिल में रहते हैं,
पर जो हमारे सामने अकड़ में रहते हैं,
वो कही के नही रहते!!!
#झुकता वही है जिसमे जान होती हैं,
अकड़ना तो लाश की पहचान है!!!
#अकड़ की बात मत करो जिस दिन
सामना होगा, उस दिन हस्ती मिटा देंगे!!!
#ये तो तेरे इश्क की आदत है मुझे,
वरना किसी दर्द में इतनी औकात नही,
की हमारी आंखे भीगा दे!!!
#झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नही आती!!!
#सीख ले अपनी औकात में रहना जो, जो
मेरी आंखों में खटकते हैं वो शमशान में भटकते हैं!!
#तुम्हारी अकड़ जैसे मेरे पांव की धूल,
हम बड़े खतरनाक है बेटा ये मत भूल!!!
#हम में दम है, दम में हम हैं,
हमसे उलझने वाला सीधा खत्म हैं!!!
#अकड़ और अभिमान एक मानसिक बीमारी है,
जिसका इलाज कुदरत और समय जरूर करता हैं!!!
#हां मैं अकड़ दिखाता हू क्योंकि,
मै उसके काबिल हूं!!!
#क्लास के वो दिन बड़े याद आते हैं,
जब टीचर कहते थे,जिसे बात करनी है,
वो क्लास से बाहर चले जाओ
और वो मुझे इशारा करती थी की चले क्या!!!
#इतनी अकड़ किस बात की बे तुम में
ऐसी तो कोई बात नही, और हम तुम्हारे
मुंह लगे तुम्हारी इतनी औकात नही!!!
#अकड़ शब्द में कोई मात्रा नही है,
पर ये अलग अलग मात्रा में हर इंसान में मौजूद हैं!!!
#माचिस तो यू ही बदनाम है हुजूर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं!!!
#मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!!!
#हैं हिम्मत सुनने की तो सुन एक बात बताता हु,
कितना हैं मुझमें एटीट्यूड मै तुझे बतलाता हू,
मिल कभी मैदान में तुझे तेरी औकात बताता हूं!!!
#दिल की खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है!!!
#एटीट्यूड दिखाना तो बच्चो का काम हैं,
हम तो लोगो को सीधा उनकी औकात दिखाते है!!!
#इतना उछलो ना करो,
सारी औकात धरी रह जाएगी,
होगे सामने जब हम!!!
#लोग बातो ही बातो में हालत पूछ लेते हैं,
कितना कमा लेते हो कहकर औकात पूछ लेते है!!!
#प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो मेरी ब्लॉक लिस्ट में नजर आओगे!!!
#किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नही हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है!!
#दिलो में रहना सीखो,
अकड़ में तो हर कोई रहता है!!!
#घमंड और पेट जब ये दोनो बढ़ते हैं, तब इंसान
चाह कर भी किसी को गले नही लगा सकता!!
#सब लोग कहते है छोरा बडी अकड़ में रहता है,
मेरे भाई बहुत मेहनत की हैं इस अकड़ को लाने में!!!
#हैसियत तो इतनी हैं की, जब आंख
उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है!!!
#औकात से ज्यादा इज्जत दे दी,
उसे लगा वो हमसे बेहतर के लायक है!!!
#लोग कदर तभी करते है,
जब उन्हें मुंह लगाना छोड़ दो!!!
#आज तक ऐसी कोई रानी नही बनी जो,
इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके!!!
#वो तो हमारी फिकर करने वाली मिल गई,
वरना हम भी बिगड़े शहजादे कहलाते थे!!!
#तुम अपनी बात करते हो, तुम्हारे शहर की
औकात मेरे सामने खड़े होने की नही!!!
#हक से दो तो तुम्हारी नफरत भी कुबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न ले!!!
#एक शरीफ आदमी अगर अपनी शराफ़त छोड़ दे तो,
नजारा देखने लायक होता है!!!
#वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमे पा ना सकी,
वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे!!!
#एक बात याद रखना औकात बनती नही,
बनानी पड़ती है!!!
# तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल,
हम हम हैं बेटा ये मत भूल!!!
#आप बस अपनी इतनी औकात रखिए,
की सामने वाला पहले अपनी खुद की औकात देख ले!!
#दर्द तो हमे नसीब में मिला हैं,
नही तो तेरी क्या औकात थी हमे यू तड़पाने की!!!
#खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!!!
#कुछ तो शराफत सीख ले ऐ मोहब्बत तू शराब से
बोतल पर काम से कम लिखा तो होता हैं कि मैं जानलेवा हूं!!!
#जिन तूफानों के लोगों के झोपड़े उड़ जाते हैं
उन तूफानों में तो हम अपने कपड़े सुखाते हैं!!!
#जिन लड़कियों को मैं अच्छा नहीं लगता हूं
वो चाहें तो अपनी अदाओं से मुझे मार सकती हैं!!!
#तेरी इगो तो 2 दिन की कहानी हैं
But मेरी अकड़ तो खानदानी हैं!!!
#जो खुद को तीस मार खां समझते हैं
यहां हमने उनकी भी औकात याद दिलाई हैं!!!
#रुतबा रोब में होता हैं अकड़ तो
कुत्ते की पूंछ में भी होती हैं!!!
#अपनी ऊंचाई पर इतना गुरुर मत करना
मुझे मंजिलों की अकड़ तोड़ने का शौक हैं!!!
#मरने का मजा तो तब हैं जब
कातिल भी जनाजे पर आकर रोए!!!
#मुझे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे
बारे में क्या सोचते हैं मेरी लाइफ मेरी मर्जी
से चलती हैं किसी दूसरे की सोच से नहीं!!!
#हमे समझने की जिद ना कर ये तेरे बस को बात नही
मुझे हराने के ख्वाब देखने वाले अभी इतनी भी तेरी औकात नहीं!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|