हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Ahmiyat Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ.
आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Ahmiyat shayari

#अहमियत दी तो कोहिनूर खुद को मानने लगे,
कांच के टुकड़े भीं क्या खूब वहम पलने लगे!!!
#रिश्तों की अहमियत पैसे से,जो इस बात को
जाता हैं उसकी जिंदगी सबसे खुशाल होती है!!!
#कई खास रिश्ते खो जाते है जब
उन्हें कोई खास एहमियत नही मिलती!!!
#किसी के लिए किसी की अहमियत खास नही होती,
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती हैं!!!
#बतानी पड़ जाए जब खुद की अहमियत,
तो समझ लेना आप की अहमियत नहीं रही!!!
#हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतजार करो,
क्योंकि धूप में तो कांच भी चमकता है!!!
#कुछ रिश्तों का एहसास
बड़ा ही खास होता हैं
उन्हें खास ही रहने दो!!!
#खुद की नजरो में अपनी अहमियत घट जाती हैं,
जब किसी को खुद से ज्यादा अहमियत दी जाती है!!!
#जिंदगी में उस चीज़ की अहमियत किसी को
समझ नही आती जो उनके पास पहले से ही हो!!!
#मैंने कही सुना था रिश्ते और पौधे
एक तरह होते हैं!!!
#वो बुझ गया तो चला उसकी अहमियत का पता,
कि उस चिराग से कितने चिराग जलते हैं!!!
#झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ!!!
#इतनी अहमियत न दो कभी किसी को
जब वो छोड़कर जाए तो तुम जी भी न सको!!!
#चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत उनको खोने के बाद!!!
#अगर किसी को कुछ देना चाहो
तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्योंकि आप हर चीज
वापस ले सकते हो,
लेकिन किसी को दिया हुआ
अच्छा वक्त कभी नही!!!
#बात करने के लिए समय और मुड़ की जरूरत
नही होती बस दिल में अहमियत होनी चाहिए!!!
#हर वक्त पैसे की अहमियत को समझना चाहिए,
वरना बुरे वक्त में पैसा अपनी अहमियत समझा देता है!
#अंजाम की खबर तो मीरा को भी थी पर,
बात सिर्फ मोहब्बत निभाने की थी!!!
# वैसे तो जान बूझकर किसी का दिल नहीं
दिखाती और कई दफा बिना गलती के झुक
भी जाती हूं अपनो के आगे क्योंकि मैं अपनो
रिश्तों में किसी तरह कि गलतफहमी नही चाहती!!!
# जब थोड़ी फुरसत मिले
अपने दिल की बात कह दीजिए,
बहोत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों
तक जिंदा नही रहते!!!
#जहां लगे की अहमियत कम हो रही है,
वहां जाना कम कर दो, फिर चाहे किसी
का घर हो, बात हो,याद हो,या दिल!!!
#अहमियत कम हो जाती है भीषण गर्मी में,
लोग ढूंढते रहते हैं उसी सूर्य को कड़कड़ाती सर्दी में!!!
#अहमियत नही समझ पाए हमारी,
खैर अफसोस एक दिन बेशुमार करोगे!!!
#रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाए,
टूटे से फिर ना जुड़े जुड़े गाठ पड़ जाए!!!
#अहमियत हैसियत को मिलती है
और हम हैं कि जज्बात लिए फिरते है!!!
#जिंदगी में कई चीजे इसलिए जल्दी नही मिलती,
ताकि बाद में उसकी अहमियत कम न पड़ जाए!!!
#अहमियत नही समझ पाए हमारी खैर,
अफसोस एक दिन बेशुमार करोगे!!!
#अहमियत का मुझे अपनी भी तो अंदाजा हैं
तुम गए वक्त की मानिंद गंवा दो मुझको!!!
#सच्चे इश्क में अल्फाज से ज्यादा
एहसास की एहमियत होती हैं!!!
#सच्चे रिश्तों को कभी आजमाया नहीं करते
हो जाए दूर कोई उसे भुलाया नही करते रिश्ते
तो भगवान की देन हैं हमें हो जाए रुसवाई तो
रिश्ता तोड़ा नही करते!!!
#दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना
और हमारी अहमियत समझो तो याद करना!!!
#किसी को हद से ज्यादा अहमियत मत दो
वरना तुम अपनी इज्जत खो दोगे!!!
#आवाज देने से ही कारवां नही रुका करते
देखा ये भी जाता हैं की पुकारा किसने हैं!!!
#मेरी आंखो में तुम अपनी परछाइयां देख लेना
फुरसत मिले तो दिल की वीरानियां देख लेना तुम
नहीं जानती अगर क्या हैं तुम्हारी अहमियत जरा
पलटकर तुम हमारी कहानियां देख लेना!!!
#एहमियत और दूरियां का रिश्ता भी बड़ा
अनोखा होता हैं जब दूरियां बढ़ती हैं तभी
किसी की एहमियत का पता चलता हैं!!!
#वक्त हैं देता हर किसी को अवसर जो
शख्स उठा लेता इसका फायदा उसे चिंतित
ना होना पड़े बाद में ज्यादा!!!
#महान लोगो में महान मूल्य और महान नैतिकता होती हैं!!!
#नफरत के बाजार में प्यार को अहमियत
क्या होगी बेवफा के लिए वाफकी कीमत
क्या होगी जो मरते हो हर पल दौलत ऐ
शान के खातिर उस इंसान के लिए एक
इंसा की कीमत क्या होगी!!!
#हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी
कमजोरी होती हैं मछली जंगल में नही दौड़
सकती और शेर पानी में राजा नही बन सकता
इसलिए एहमियत सभी को देनी चाहिए!!!
#हमे हर वक्त ये एहसास दामन गीर रहता हैं
पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहल्लत जरा सी हैं!!!
#दिल में रखेंगे तुझे झूठे वादों में नहीं
खोट किस्मत में हैं मेरी इरादों में नही!!!
#वक्त पर जो इंसान काम आता हैं
उसका चेहरा तो भुलाए से भी ना भूला जाता हैं!!!
#रिश्ता की अहमियत समझो उन्हें जताया नही
निभाया जाता हैं वो भी दिमाग से नही दिल से!!!
#हम हैं और तन्हाई हैं दोस्तों को कमी समझ आई हैं
दोस्तों के बिना जिन्दगी रास नहीं आई हैं अब हर लम्हा
हमने मौत ही तो पाई हैं!!!
#दिलों की जरूरत को क्या समझेगा रिश्तों की
अहमियत को क्या समझेगा तेरी मुस्कान ही हैं
मेरी खुशी इस खुशी की कीमत कोई क्या समझेगा!!!
#एक चेहरे को अहमियत हर एक नजर
में अलग सी क्यूं हैं उसी चेहरे पर कोई
खफा तो कोई फिदा सा क्यूं हैं!!!
#किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती हैं
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है!!!
#अगर बात अहमियत की हैं तो किसी और
को मौजूदगी तुम्हारे कमी को नही भरती!!!!
#जिन्दगी में सबकुछ दोबारा मिल सकता हैं
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और
भरोसा दोबारा नहीं मिलता!!!
#किसी से प्यार करो मगर इतना भी मत करो
कि वो आपकी कदर करना ही छोड़ दे अक्सर
वही लोग धोखा देते हैं!!!
#चेहरे की अहमियत हर नजर में अलग अलग हैं
उसी चेहरे पर कोई खफा हैं तो कोई फना हैं!!!
#हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव
करकेकि सामने वाला गलत नही हैं सिर्फ
हमारी उम्मीद से थोड़ा अलग हैं!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|