Adah Sharma | South Indian Film Industries में काम करने वाले हर Actor और Actress की चाहत होती है, एक दिन वे Bollywood में काम करे और अपनी अलग पहचान बनाए। इसी क्रम में तापसी पनु, तमन्ना भाटिया और नेहा शर्मा जैसे साउथ की स्टार एक्ट्रेस बॉलीवूड में आई और अपने High Acting Skill और उम्दा Performance के बदौलत आज वो अपना अलग मुकाम बना चुकी है।
इसी तरह Adah Sharma भी South Indian Film Industries में बेहतरीन काम की वजह से Bollywood में एंट्री पा चुकी है और Success पाने के लिए Struggle कर रही।
Adah Sharma मानती है, कि Non Background Family से होने कारण फिल्में जल्दी नहीं मिलती है। फिर अदा ने कैसे बॉलीवूड में पाई एंट्री?
आइये जानते है, इस Hindi Biography से Adah Sharma की Inside Story
अनुक्रम
Adah Sharma Wiki 
Parents
Adah Sharma का जन्म पलक्कड, केरल के तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता एसएल शर्मा, Merchant Navy के Captain थे और उनकी माँ Classical Dancer थी।
अदा के पिता की पोस्टिंग मुंबई में ही थी, इसलिए अदा फिल्मी नगरी मुंबई में ही पली-बढ़ी।
Education & Childhood
अदा ने Schooling Education मुंबई के Auxilium Convent High School से की। उन्हीं दिनों से Acting में इतनी रुचि लेने लगी कि पढ़ाई को छोड़ने का मन बना ली।
Dance Training
लेकिन पैरेंट्स ने इतनी जल्दी Movies में काम करने से मना कर दिया। लेकिन अदा की इच्छा का ख्याल रखते हुए Natraj Gopi Krishna’s Dance Academy में Enrolled करा दिया, जहां वो कथक सीखी।
फिर अदा USA चली गई, जहां वो चार महीनों में Salsa, Jazz, Ballet और Belly डांस सीखी और भारत लौट आई।
यहाँ आकर Film Industry में काम करने के लिए कई Audition दी। पर वो सब जगह से रिजेक्ट ही हुई, क्योंकि वो अपनी Curly Hair के कारण ज्यादा Young दिखती थी।
Movies Debut & Career
आखिरकार 2008 में अदा को विक्रम भट्ट के 1920 Horror Movie से Bollywood में पहला ब्रेक मिला।
वो इसे बिलकुल भी जाया नहीं जाने दी और जमकर काम की। जिससे देश के प्रमुख फिल्म समीक्षकों से अच्छे बोल मिले और 54th Filmfare Awards में Best Female Debut Nomination जीती। साथ ही फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डर जमाने में सफल रही।
फिर अदा की दूसरी फिल्म “फिर” तीन सालों बाद आई, जो विक्रम भट्ट के Direction में हॉरर फिल्म थी। लेकिन इस बार का अदा का सिक्का नहीं चल सका और Phir Movie दर्शकों को डराने के बजाय खुद बॉक्स ऑफिस से डर बैठी।
इसके बाद अदा ने Romantic Movie “हम है राही कार के” की, लेकिन इसका भी हश्र Phir Movie की तरह हुआ।
2014 में वो तेलुगू फिल्म Heart Attack से तेलुगू फिल्मी दुनियाँ में पदार्पण की और हिन्दी फिल्म हसी तो फसी में भी काम की। काम के हिसाब ये साल उसके लिए अच्छा था, इसलिए उसे दोनों ही फिल्मों के अच्छे Reviews मिले।
2015 में वो तेलुगू फिल्म S/O Satyamurthy, Subramanyam For Sale और राणा विक्रम से Kannada Movies World में डेब्यु की। तीन फिल्मों में उसकी पर्फ़ोमेंस शानदार थी, जिसके कारण S/O Satyamurthy 80 करोड़ की कमाई की, जो इतना कमाने वाली पहली तेलुगू फिल्म बनी। साथ ही साल की बाकी फिल्में भी हिट हुई।
2016 में अदा ने दो तेलुगु फिल्म गरम और क्षणम की, जिसमें उसे मिक्स सफलता मिली।
इसी साल Action Hero विद्युत जांवल के साथ Commando 2 में काम की, जो 3 मार्च 2017 को रिलीज हो चुकी है।
Commando 2 को लेकर अदा अपनी अनुभव शेयर करती है,
मुझे कमांडो 2 जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा। बल्कि मैंने जब फिल्म की स्क्रिप्ट के 3 पन्ने पढे, तभी मुझे फिल्म पसंद आ गई और मैंने हाँ कह दिया। मैंने आगे की स्क्रिप्ट पढ़ी ही नहीं।
मैं फिल्म में Encounter Specialist भवना रेड्डी का रोल प्ले कर रही हूँ। मैंने एक्शन सीन्स तो नहीं किए, लेकिन हाँ गन के साथ मेरे काफी सीन्स हैं। मेरी माँ मल्लखंभ करती थी। उन्हें देखकर मैंने जिम्नास्टिक सीखा है। इसलिए मैं इस कैरेक्टर को ऑनस्क्रीन काफी अच्छे तरीके से प्ले कर पाई।”
जब Movies में Kissing Seen को लेकर पूछा गया तो वो कहती है,
अब सेट्स पर Kissing Scene करने का दौर बदल चुका है। हमें तो funny लगता है।
- Read Also : कभी उसे पेट भरने के लिए केवल रोटी और आचार पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन आज वो Bollywood Queen है, कैसे ?
Personal Life
खूबसूरत अदा रोज योगा करती है। यहीं उनके Beauty और Health का Secret है।
फिलहाल वो किसी खुशनसीब शख्स को डेट कर रही है, पर वो उसका नाम Publically नहीं करना चाहती है।
चटपटी बातें
-अदा शर्मा का Sharma असली Surname नहीं है, बल्कि उनका असली Surname Sarma है, पर वो Mumbai की Movies Industries में टिकने लिए अपने Original Surname को Sharma कर ली।
Quick Fact
Name – Adah Sharma
Date of birth – 11 May 1989
Age – 28 years (2017)
Place of birth – Mumbai
Height – 5’7”
Weight – 53 kg
Family
Father – SL Sharma
Mother – NA
Husband – NA
Boyfriend – NA
If you like it, please share and comment. 🙂