यदि अचानक का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम अचानक के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको अचानक का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Achanak Ka Paryayvachi Shabd
अचानक का पर्यायवाची शब्द – संयोग, संयोगवश, अनिमंत्रित, अप्रत्याशित, अनपेक्षित, आकस्मिक, अनजाने ही, बेखबर, अज्ञात, अदृष्ट, एकाएक, एकबारगी, सहसा, अबुलाया, अकस्मात, यक-ब-यक, अनायस, हठात|
Achanak Ka Paryayvachi Shabd – Sanyog, Sanyogvash, Animantrit, Apratyashit, Anpekshit, Aaksmik, Anajane hi, Bekhabar, Agyat, Adrisht, Aekaek, Aekbargi, Sahasa, Abulaya, Aksmat, Yak-Ba-Yak, Anays, Hathat.
अचानक के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 कल अचानक कार वाले ने मेरे दोस्त मोहित को टक्कर मार दी|
2 विष्णु अचानक इतना मोटा हो गया की उसे उठने-बैठने में भी दिक्कत आने लगी हैं|
3 आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अचानक दिल्ली दौरे पर गए|
4 कल अचानक मोहित हमारे घर पर अपने परिवार के साथ आ गया|
5 मोहिनी ने अचानक अपनी शादी की तारीख फ़ाइनल कर ली|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में अचानक का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, अचानक के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|