यदि अकादमी का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम अकादमी के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको अकादमी का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Academy Ka Paryayvachi Shabd
अकादमी का पर्यायवाची शब्द –ज्ञानपरिषद, विध्यासंस्थान, एकडेमी, ज्ञानपीठ, विद्यापीठ|
Academy Ka Paryayvachi Shabd – Gyanparishad, Vidhyasansthan, Akademi, Gyanpeeth vidhyapeeth.
अकादमी के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 कमांडो अकादमी राजस्थान के कुचामन शहर में हैं|
2 अकादमी में बच्चो का सर्वागीण विकास होता हैं|
3 राजस्थान की अकादमी से निकले बच्चे आज भी देश सेवा में कार्यरत हैं|
4 राजस्थान के सीकर, झुंझुन और नागौर जिले अकादमी के लिए प्रसिद्द हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में अकादमी का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, अकादमी के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|