यदि आभूषण का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम आभूषण के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको आभूषण का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Abhushan Ka Paryayvachi Shabd
आभूषण का पर्यायवाची शब्द – जेवर, बूटा, पदक, गहना, जवाहिरात, अलंकार, ठाट-बाट, विभूषण, भूषण|
Abhushan Ka Paryayvachi Shabd – Jevar, Buta, Padak, Gahana, Javahiraat, Alnkaar, That-Baat, Vibhushan, Bhushan.
आभूषण के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहित ने अपने ही गाँव आभूषण का व्यापार प्रारम्भ किया हैं|
2 मीनाक्षी अपने रिश्तेदार के पास से ही आभूषण खरीदती हैं|
3 रोहित ने अपने पिताजी ले लिए दिल्ली से आभूषण बनवाये|
4 कोमल ने कोर्ट में अपने ही घर से आभूषण चोरी का जुर्म कबूल लिया|
5 राहुल को आभूषण चोरी की सजा जरुर मिलेगी|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में आभूषण का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, आभूषण के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|