यदि इच्छा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम इच्छा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको इच्छा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Abhilasha Ka Paryayvachi Shabd
अभिलाषा का पर्यायवाची शब्द – इच्छा, ईप्सा, स्पृहा, ईहा, वांछा, लिप्सा, अभिलाषा, अभिप्राय, चाह, कामना, आकांक्षा, अभीष्ट, मर्जी, लालसा, मनोरथ|
Abhilasha Ka Paryayvachi Shabd – Ichcha, Iipsa, Spriha, Iiha, Vaanchha, Lipsa, Abhilasha, Abhipray, Chaah, Kaamana, Aakanksha, Abhisht, Marji, Lalsa, Manorath.
Ichcha Ka Paryayvachi Shabd
इच्छा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहित के मन में हमेशा गरीब और निसहाय लोगो की सेवा की इच्छा रहती हैं|
2 सीता की इच्छा विधायक बनने की हैं|
3 मोहित और श्याम की इच्छा गाँव में एक स्कूल बनाने की हैं|
4 मीनाक्षी की इच्छा हैं की वह सरपंच बनकर गाँव का उद्धार करे|
5 रोहित की फिल्मों में काम करने की इच्छा हैं|
Marji Ka Paryayvachi Shabd
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में इच्छा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, इच्छा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े!!!