यदि आकाश पानी का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम आकाश के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको आकाश का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
आकाश का पर्यायवाची शब्द
आकाश का पर्यायवाची शब्द – अभ्र, अर्श, आसमान, उर्ध्वलोक, गगन, गगन मंडल, व्योम, अनंत, छायापथ, तारापथ, नभ, नभमंडल, नाक, फलक, शून्य, पुष्कर, अंतरिक्ष, अंबर, अधर, दिव, घु, घौ, घुलोक|
Gagan Ka Paryayvachi Shabd
Aakash Ka Paryayvachi Shabd – Abhra, Arsh, Aasman, Urdhvlok, Gagan, Gagan Mandal, Vyom, Anant, Chayapath, Tarapath, Nabh, Nabhmandal, Naak, Flak, Shuny, Pushkar, Antriksh, Anbar, Adhar, Div, Ghu, Ghou, Ghulok.
Nabh Ka Paryayvachi Shabd
आकाश के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 ऊँचाई पर का वह चारों और फैला हुआ अपार स्थान जो नीला और शून्य दिखाई देता हैं|
2 आकाश पृथ्वी से मात्र 2 से 18 किलोमीटर दूर हैं|
3 महाभारत में युधिष्टर ने यज्ञ के एक सवाल के जवाब में आकाश से ऊँचा पिता को कहा हैं|
4 आकाश का ज्यदातर नीला रंग होता हैं|
5 आकाश में न हवा हैं ना पानी और रौशनी|
Pushkar Ka Paryayvachi Shabd
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में आकाश का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, आकाश के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े!!!