कहते है दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ की जाए तो पूरा दिन भी सकारात्मक और खुशनुमा बीतता है, जो कि हमारे जीवन के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए या परिवार को खुशहाल रखने के लिए बेहद जरूरी है। हम इस बात बेहद अच्छे से समझते है, इसलिए पेश कर रहे है –
अनुक्रम
Aaj Ka Suvichar
#मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर
की बात है लेकिन मुश्किलों से
डरकर हम कोशिश भी नहीं करे ये
तो गलत बात है।
#उठिये, जागिये और तब तक
मत रुके जब तक आप अपने
लक्ष्य को हासिल न कर ले
#यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे ही जो
आपकी जिंदगी बदल दे तब आपको खुद
को आईने में देखने की आवश्यकता है।
# जीवन में जीत आपके लिए तभी हो जाती है जब
आप ठान लेते है कि आप जीते बगैर हार नहीं मानेंगे
#किसी को हरा देना बहुत ही आसान है
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल है।
Aaj Ka Suvichar Status
#अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले सूरज की तरह जलो।
#सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे,
सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
#महान सपने देखने वालों के
महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
#हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें
समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
#अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
#इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।
#छोटा लक्ष्य अपराध हैं;
महान लक्ष्य होना चाहिए।
#तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ-
यही, अद्वितीय हो तुम। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो,
कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो।
#जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते वे हासिल करते हैं,
लेकिन बस खोखली चीजें, अधूरे मन से मिली सफलता
अपने आस-पास कड़वाहट पैदा करती हैं।
#हमेशा ध्यान रखे,
हमें सलाह देने वाले लोग कौन हैं और कैसे हैं।
#जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता,
कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। इस दुनिया में,
डर की कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ही
ताकत का सम्मान करती हैं।
#एक अच्छी पुस्तक
हजार दोस्तों के बराबर होती है
जबकि एक अच्छा दोस्त
एक लाइब्रेरी के बराबर होता है।
Aaj Ka Suvichar Thought
#इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
#खुश रहने का बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं
#राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है।
और उनके प्रयास से,
कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है
उसे प्राप्त कर सकता हैं।
#जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें,
उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।
#निपुणता एक सतत प्रक्रिया है कोई दुर्घटना नहीं।
#कृत्रिम सुख की बजाए ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
#बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है,
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बादलों को ही अवॉयड कर देते हैं।
समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता हैं।
#आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और
निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।
#जहाँ हृदय में सच्चाई होती है वहां घर में सामंजस्य होता है;
जब घर में सामंजस्य होता है, तब देश में एक व्यवस्था होती है;
जब देश में व्यवस्था होती है तब दुनिया में शांति होती हैं।
#यदि चार बातों का पालन किया जाए –
एक महान लक्ष्य बनाया जाए,
ज्ञान अर्जित किया जाए,
कड़ी मेहनत की जाए, और दृढ रहा जाए –
तो कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं।
#मुझे पूरा यकीन है कि जब तक किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो,
वो कायमाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।
Aaj Ka Love Suvichar
#उठो, जागो और तब तक मत रुको,
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।
#खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं
#बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।
#विश्व एक विशाल जिम है जहां,
हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
#दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो ।
#किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए तो
आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
#एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी
आत्मा उसमें डाल दो और बाकी
सब भूल जायों।
#जब तक जीना, तब तक सीखना –
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
#चिंतन करो चिंता नहीं
नये विचारों को जन्म दो।
Aaj Ka Suvichar Good Morning
#जब हम गुस्से और अहंकार की वजह
से खुद को श्रेष्ठ मानने लगते हैं तो
भगवान भी हमारी मदद नहीं करते हैं।
#जीवन में जब मुश्किल समय आता है
तब माता-पिता द्वारा दी गई शिक्षा काम आती है।
#क्या देखा जाए, कब और कितना देखा जाए,
इस बात का संयम रखना जरूरी है
अगर संयम नहीं रखेंगे तो
हम चरित्र से गिर सकते हैं।
#अपनी योग्यता का अवलोकन करते रहें
और उसका पूरा उपयोग करें।
हम अपनी योग्यता के बदले उचित पारिश्रमिक
जरूर लेना चाहिए
#रचनात्म्क काम करना हो,
कुछ लिखना हो तो एकाग्रता की जरूरत होती है
बहुत अधिक शर्तों के साथ कोई सृजन कार्य
नहीं किया जा सकता है।
#हमें अपनी ऊर्जा किस समय कौन से क्षेत्र में लगानी है,
ये बात ध्यान रखें।
जब हम अपनी ऊर्जा व्यावसायिक, पारिवारिक और निजी
जीवन में संतुलित करके लगाएंगे तो सुख, शांति के साथ ही
सफलता भी मिल सकती है।
#घर-परिवार में महिलायों और पुरुषों के बीच
भेदभाव न करें।
परिवार में सभी सदस्य एक समान होते हैं।
Anmol Vachan
#भगवान के नाम में भी मंत्र जैसी शक्ति होती है,
जब हम भगवान का नाम लेते हैं या मंत्र
जाप करते हैं तो हमारे शरीर में ऐसी शक्ति
उतरती है, जिससे हम निर्भय हो जाते हैं।
#अगर हमारे पास सकारात्मक विचार,
कल्पना शक्ति और अच्छे शब्द हैं तो
हम विद्वानों के सामने भी अपनी बात
बहुत अच्छे ढंग से बोल सकते हैं।
#सुख-शांति चाहते हैं तो दो बातें हमेशा ध्यान रखे
पहली, परिवार के सदस्य से अच्छी सीख मिले तो
उसे स्वीकार जरूर करे,
दूसरी, मृत्यु अटल है, इसलिए बुढ़ापे में इस बात
की तैयारी कर लेनी चाहिए कि जब अंत समय
आए तो कष्ट कम से कम हो।
#भीड़ का ध्यान आकर्षित करने के लिए
अपनी बात इस अंदाज में कहें कि बात
सुनकर सभी को अच्छा लगे और हमारा
काम भी हो जाए।
#अगर हम अपने कामों का प्रदर्शन करते हैं तो
स्वभाव में अहंकार आ जाता है और हम अपने
उद्देश्यों से भटक जाते हैं।
#समाज की भलाई का काम करते समय ये भावना
मन में नहीं लानी चाहिए कि मुझे भी कुछ लाभ हो जाए
इस भावना की वजह से सेवा करने का उद्देश्य
खत्म हो जाता है।
#सच बोलने के बाद हम इस बात से बेखबर हो जाते हैं
कि हमने कब क्या बोला था और झूठ बोलने के बाद हमें
ये रखना होता है कि हमने किसे क्या कहा था।
#कोई व्यक्ति घमंड की वजह से हमें छोटा समझ
रहा है तो हमें अपने शब्दों को संतुलित करना
चाहिए और उसकी बातों का सटीक जवाब देना चाहिए
Aaj Ka Suvichar For Students
#हमारे कर्म ही हमारी पहचान बन जाते हैं।
इसलिए हमेशा अच्छे काम करें।
लोग उन अच्छे कामों के साथ हमारा नाम जोड़ेंगे
और याद रखेंगे।
#मनुष्य की शक्ति के आगे परमात्मा की कृपा
काम करती है। मुश्किल समय में भगवान का
ध्यान जरूर करे, ऐसा करने से हालत सुधारने
का साहस मिलता है।
#कुछ पाने के लिए सबसे पहले अपने
साधनों का उपयोग करें।
अगर दूसरों से मदद लेते हैं या उनके
संसाधनों का उपयोग करते हैं तो
श्रेय जरूर दें।
#किसी की बाहरी सुंदरता देखकर बहुत ज्यादा
प्रभावित नहीं होना चाहिए,
अगर कोई व्यक्ति दिखने में सुंदर नहीं है तो
उससे दूर न भागे, सबसे पहले लोगों के
गुण देखें।
#अच्छे लोगों से मान-सम्मान पाना चाहते हैं तो
क्रोध, अहंकार, लालच जैसी बुराइयों से दूर रहें,
सभी के साथ विनम्र रहें और धैर्य बनाए रखें।
#भगवान श्रीकृष्ण ने मिट्टी खाकर ये संदेश दिया है कि
वे धरती को बहुत सम्मान करते है, इसलिए हमें भी
धरती का सम्मान करना चाहिए, गंदा करके धरती
का अपमान न करें।
#हम पद, उम्र या धन के मामले में बड़े हैं तो इस बात का
घमंड नहीं करना चाहिए, अगर हमें कोई सम्मान मिला है
तो अपने साथ के सभी लोगों को उस सम्मान का श्रेय
जरूर देना चाहिए।
Aaj Ka Suvichar Shayari
#घर-परिवार में भी अनुशासन का पालन करें।
हमें जो कुछ भी शुभ मिले, उसे परिवार तक
पहुंचाना चाहिए, ऐसे काम करें, जिनसे परिवार
का भला होता है।
#प्रशासन, मंत्रियों और अधिकारियों की ये
ज़िम्मेदारी होती है कि सामान्य लोगों को
कोई परेशानी न हो, व्यवस्था ऐसी होनी
चाहिए कि सभी को लाभ मिले।
#क्रोध, अहंकार, कामवासना, लालच, मोह
जैसे अवगुणों से बचें, एक बुराई भी किसी के
स्वभाव में आ गई तो जीवनभर के लिए उस
व्यक्ति पर कलंक लग सकता है।
#जिन्हें आप अपना मानते है,
उनकी गलतियों के साथ स्वीकार
करना चाहिए।
#बुरे लोग हमसे मीठी वाणी में बोलते है
और हमारी परेशानियाँ बढ़ा देते हैं,
इनसे बचें।
#साधू-संतों के सामने अपने धन और
पद का घमंड न करें, भक्ति करते समय
किसी और पर निर्भर रहने से बचें, ये काम
खुद ही करना चाहिए।
#किसी व्यक्ति को परखना हो तो दो बातें
ध्यान रखें, पहली, वह व्यक्ति करता क्या
है? दूसरी, उसका स्वभाव कैसा है?
#किसी को सुविधाएं देने से अच्छा है
कि अच्छे संस्कार दिये जाए
#किसी शॉर्टकट से धन कमाने की कोशिश
नहीं करनी चाहिए,
ऐसा धन आनंद नहीं देता है।
#आमतौर पर गुरु ही अपने शिष्य
की भलाई के लिए काम करते हैं,
लेकिन अगर शिष्य समर्थ है तो
कभी-कभी वो भी अपने गुरु का
भला कर सकता है।
#जब मन में गलत विचार चल रहे हो तो
विद्वान से भी गलती हो जाती है।
#जब कोई महामारी फैलती है तो बहुत सारे
लोग उसका सामना नहीं कर पाते हैं,
ऐसी स्थिति में समर्थ लोगों को दूसरों की सेवा
करने में पीछे नहीं हटना चाहिए।
#दो बातें हमेशा ध्यान रखे,
पहली, बड़े से बड़े अपराधी को भी
सुधरने के लिए एक मौका जरूर
देना चाहिए।
दूसरी, काम या संस्था कोई भी हो, सिर्फ
एक विकल्प पर निर्भर न रहें, दूसरा विकल्प
भी तैयार रखें।
#बचपन मासूमियत भरा होना चाहिए,
अपने बच्चों को ऐसी बातों से दूर रखें,
जिन से वासना जागती है।
#जब भगवान इन्सानों में भेदभाव नहीं करते तो
हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए
#सिर्फ शास्त्र पढ़ने से या योग करने से अशांति से दूर
नहीं होती,
शांति चाहते हैं तो मानव सेवा करें।
#कभी भी बुजुर्गों का मज़ाक न बनाएँ,
उनका सम्मान करें, वरना प्रकृति दंड जरूर देती है।
#लक्ष्य बड़ा हो तो छोटी -छोटी बाधायों पर ध्यान न दें,
बिना रुके आगे बढ़ते रहे
#दूसरी विचारधारा के लोग भले ही संकुचित मन वाले हो,
हमें बड़ा मन रखना चाहिए।
#ईर्ष्या की वजह से हमारी उन्नति रुक जाती है,
इस बुराई से बचें।
#सारे बुरे विचार मन से ही उत्पन्न होते हैं,
मन पर नियंत्रण रखें
#सकारात्मक लोगों के साथ रहेंगे तो बुरे समय से
लड़ने की शक्ति बढ़ेगी
#जब भी स्वभाव में साधुता आती है तो
व्यक्ति का मन शांत हो जाता है।
#भगवान बलि से नहीं, सत्य बोलने से और सेवा
करने से प्रसन्न होते हैं।
#कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता,
नीयत छोटी-बड़ी होती है
#धन, सेहत और शिक्षा से जुड़े काम
सही समय पर कर लें, वर्ना बाद में
पछताना पड़ता है।