Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Status»[Best 51] Welcome Shayari in Hindi – Quotes & Status
    welcome Shayari

    [Best 51] Welcome Shayari in Hindi – Quotes & Status

    0
    By Ravi Kumar on Jan 6, 2023 Status

    कितना खूबसूरत होता है, उनका आगमन, पलकें बिछाये होते है, एक दीदार के लिए। पर वो आती है क्षणिक-सी और गायब हो जाती है चाँद-सी। इसी तरह के लाइने हम आपके लिए पेश कर रहे है-

    अनुक्रम

    • Welcome Shayari
      • Welcome Shayari for Anchoring in Hindi
      • Welcome Shayari for Students
      • Welcome Shayari for Chief Guest
      • Welcome Shayari for Friends

    Welcome Shayariwelcome Shayari

    #फूल खिले गुलशन में खूबसूरती नजर आई
    आप आये साथ में खुशियाँ ही खुशियाँ आई!!!

    #हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलाये आते हैं
    क्योंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलके बिछाये जाते हैं!!!

    #आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये हैं
    चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये हैं!!!

    Welcome Shayari for Anchoring in Hindi

    #आप आये श्रीमान तो ऐसा लगा जैसे
    तकलीफों को दवा मिल गई!!!

    #चांदनी रात बड़ी ही देर से आई ये मुलाकात भी
    बड़ी देर से आई आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के
    बाद आज की ये रात बड़ी ही देर से आई!!!

    #आज वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह आये
    की हर तरफ चाँद तारे झिलमिलाने लगे देखकर दिल
    उनको झुमने लगा सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे!!!

    • [Best 80] Fauji Shayari & Indian Army Status in Hindi

    #आप आये तो बहारो ने लुटाई खुशबू
    फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुशबू!!!

    #अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती हैं
    अतिथि ही वो फ़रिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती हैं!!!

    #सौ चाँद भी आ जाये तो महफ़िल में वो बात न रहेगी
    सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी!!!

    Welcome Shayari for Students

    #दिल को था आपका बेद्ब्री से इंतजार पलके भी थी
    आपकी एक झलक को बेक़रार आपके आने से आई हैं कुछ
    ऐसी बहार की दिल बस मांगे आपके लिए खुशियाँ बेशुमार!!!

    #जो दिल का हो खुबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं
    जिन्हें ऐसा बनाया हैं खुदा ने आज वो हमारी महफिल में आये हैं!!!

    #अगर गुमनाम हैं कोई उसे इक नाम मिल जाये
    मिले आशीष जिसे इनका उसे पहचान मिल जाये भला
    कैसे नहीं उसका मुकद्दर रंग बदलेगा सुदामा को अगर
    जो अपसा घनश्याम मिल जाये!!!

    #फेर्शर्स के चेहरे की जो मुस्कान हैं
    वाही तो हमारे महफ़िल कि शान हैं!!!

    #हार को जीत की एक दुआ मिल गई
    तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई आप
    आये श्रीमान जी यूँ लगा जैसे तकलीफ
    को कुछ दवा मिल गई!!!

    # खुशियाँ नगमे बिखर रही हैं दबे दबे पावों से
    कुछ कह रही हैं आज दिन कुछ खास हैं पधारे आज
    प्रागंण में खास मेहमान हैं तालियों के साथ स्वागत
    कर इनका क्योंकि यह हमारी महफ़िल की जान हैं!!!

    Welcome Shayari for Chief Guest

    #रौनक दमक उठती हैं नूर फ़ैल जाता हैं
    जब महफ़िल में आप सा कोई कदम रखता हैं!!!

    #भगवान ने भी कीमत रत्न गिनती के ही बनाये हैं
    उन रत्नों में सबसे ज्यादा कीमती रत्न आज हमारे बीच में हैं!!!

    #आपके आने से मानो बहार हमारे दर पर चली आई हो
    जब आप सा मेहमान मिल जाये तो जिंदगी में भला क्यों तन्हाई हो!!!

    #देर लगी आने में तुम को शुक्र हैं फिर भी आये तो
    आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराये तो!!!

    #इंतजार हैं हमें आपके आने का वो नजरे मिला के
    नजरे चुराने का मत पूछ ए सनम दिल का आलम क्या
    हैं इंतजार हैं बस तुझमे सिमट जाने को!!!

    #मीठी बाते और चेहरे पर मुस्कान ऐसे
    लोग है हैं हमारी महफ़िल के शान!!!

    #महक उठा हैं आँगन हमारा जब से आप पधारे हो
    ऐसा एहसास होता हैं की आप जन्मो से हमारे हो!!!

    Welcome Shayari for Friends

    #धन्य हुए आज तो हम मिट गए सारे अंधियारे
    आँखों को बहुत सुकून आया जो आप हमारे घर पधारे!!!

    #फूल खिलते हैं जब आप मुस्कुराते हैं
    जहाँ जाते हैं चार चाँद लगते हैं उस मंच की
    शोभा के क्या कहने जहाँ आप जैसे अतिथि आते हैं!!!

    #ख़ुशी का सवेरा गमो की शाम धरती रहे
    बुलंद इरादे कामयाबी की राह में खिलते रहे!!!

    #बड़ा उत्साह हैं सबमे बड़ा रोमांच सबके मन
    में पुलक उठा शमा सारा ख़ुशी से झूमता जन जन
    बहुत आभार कहते हैं बढाया मान आकर के हमारे
    कार्यक्रम को भव्यता दी आपने श्रीमान!!!

    #स्वीकार आमंत्रण किया रखा हमारा
    मान कैसे करे क्रतज्ञता स्वागत हैं श्री मान!!!

    #हवाए जोर की चलती थी हंगामा बला का था
    मैं सन्नाटे का पैकर मुन्तजिर तेरी सदा का था!!!

    #सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
    तुम आये तो इस रात की औकात बनेगी!!!

    #वो खुद ही नाप लेते हैं बुलंदी आसमान की
    परिंदों को नहीं तालीम दी जाति उड़ानों की महकना
    और महकाना तो काम हैं खुशबु का खुशबू नहीं मोहताज
    होती कद्रखानो की!!!

    #खुशियों पर मौज की रवानी रहेगी जिंदगी में कोई न
    कोई कहानी रहेगी हम यूँ कार्यक्रम में चार चाँद लगते
    रहेंगे अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी!!!

    #अजीज के इंतजार में ही पलके बिछाते हैं
    महफ़िलों की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं!!!

    #काश कुछ ऐसा हो इतेफाक की तुम
    रास्ता भूलों और मुझ तक चले आओ!!!

    #आप आये तो बहारो ने लुटाई खुशबू
    फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुशबू!!!

    #शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं
    वरना घर की दीवारों पर भी Welcome लिखा होता हैं!!!

    #मेरे अतिथि आये हैं आज भगवान बनकर
    हमारे भगवान को ह्रदय से तिलक लगाते हैं!!!

    #हसरतो ने फिर से करवट बदली हैं
    आप आये तो बलखा के बहार आई!!!

    #जो अच्छे और दिल के बड़े होते है
    वो स्वागत के लिए खड़े होते हैं!!!

    #आपके आने से आज ये शाम खास हो गई
    सारे दिन की परेशानियाँ पल भर में ख़त्म हो गई!!!

    #दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से
    महफ़िल में रौनक आती हैं दोस्तों के आने से!!!

    #चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
    पवित्र भाव की ख़ुशी के दीप जलाते हैं!!!

    #आप आये तो लगे बहार आया जैसे मेरे
    ख्वाबो का सरकार आया हैं लगे इस टूटे दिल
    को सुकून देने आज फिर से पहला प्यार आया हैं!!!

    #इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
    इस आयोजन का आओ हम करे Welcome!!!

    #मेरे घर में रहने आया एक नया गेस्ट
    मैंने भी कहा Welcome and Take Some Rest!!!

    #जब से आप पधारे हैं महक उठा
    ये घर आंगन ऐसा अहसास होता हैं जैसे
    जन्मो से आप हमारे हैं!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.