Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»Best 35 Lover Birthday Shayari in Hindi-Romantic Shayari
    Birthday Shayari For Lover

    Best 35 Lover Birthday Shayari in Hindi-Romantic Shayari

    0
    By Ravi Kumar on Jan 17, 2023 Birthday

    Lover, जानू-माणू, सोना-मोना की Birthday हो तो, बड़ा अच्छा दिन है, दूरियों को कम कर प्यार के डोर को मजबूत करने के लिए। इसलिए खास हम आपके लिए है-

    अनुक्रम

    • Birthday Shayari For Lover
      • True Love Birthday Shayari For
      • Lover Romantic Birthday Shayari
      • Girlfriend Lover Birthdaya Shayari

    Birthday Shayari For LoverBirthday Shayari For Lover

    #कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता
    बस इतना जानते हैं की तुम्हारे बिना हमें रहना
    नहीं आता हैप्पी बर्थडे माय जान!!!

    #सदा दूर रहो तुम गमो की परछाई से हो ना
    वास्ता कभी तुम्हारा तनहाइयों से हर ख्वाब हर
    अरमान पूरा हो आपका यही दुआ हैं दिल की गहराई से!!!

    #दुआ करते हैं सर झुका के ख्वाब जो देखे तूने वो
    पुरे हो जाये खुशियों का सारा जहाँ मिल जाये अगर हो
    अँधेरा तुम्हारी जिंदगी में तो रौशनी के लिए खुदा हमें जलाये!!!

    #जिसके लिए हमारे दिल में ढेर सारा प्यार हैं
    जिसे खुद से ज्यदा हम पर एतबार हैं उनका
    जन्मदिन मेरे लिए त्योंहार हैं!!!

    True Love Birthday Shayari For

    #सबसे हसीन चेहरे की तरह तुम्हारा दिल भी बहुत
    प्यारा हैं तुम्हे बर्थडे किस देने का मौका न जाने मुझे
    कब मिलेगा जन्मदिन मुबारक हो जान!!!

    #उन उम्मीदों को टूटने मत देना दिल की
    मोहब्बत को कम होने मत देना शायद प्यार
    करने वाले मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर इस
    प्यार की जगह किसी और को मत देना!!!
    Happy Birthday My Love

    • Best 51 Happy Birthday Suvichar in Hindi-जन्मदिन सुविचार

    #भगवान को फुरसत में एक ख्याल आया होगा
    जब उसने तुझ जैसा प्यारा इन्सान बनाया होगा
    ना जाने कौन कौन से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे
    हमने जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा!!!
    Happy Birthday My Love

    #दीपक में अगर नूर न होता तन्हा दिल इतना
    मजबूर न होता हम आपको खुद बर्थडे विश करने
    आते अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता!!!
    Happy Birthday My Love

    #हँसते रहे आप हजारों के बीच में जैसे हसंते
    हैं गुलाब बहारों के बीच में रोशन रहे आप दुनियाँ
    में ऐसे के जैसे रहते हैं चाँद सितारों के बीच में!!!
    Happy Birthday To You

    #खुदा बुरी नजर से बचाए आपको चाँद
    सितारों से सजाये आपको गम क्या होता है
    ये आप भूल ही जाओ खुदा जिंदगी में हँसाए आपको!!!
    Happy Birthday My Love

    #तुम्हारी राह का हर पत्थर फुल बन जाये खुशियों के
    बादल झूम कर बरस जाये जो माँगा हैं तुमने रब से वो
    तुमको मिल जाये जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

    #दूर हूँ आपसे पर आज का दिन तो मुझे
    याद हैं आप ना सही पर आपकी यादे तो मेरे
    साथ हैं आपको सोचते हैं हम सब भू जाते हैंपर
    देख लीजिये आपका जन्मदिन तो हमें याद हैं!!!

    Lover Romantic Birthday Shayari

    #तुम मेरी जिंदगी में सबसे खुबसूरत लड़की हैं
    इससे भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इन्सान हो
    मूझे नाज हैं की तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो ये दिन
    तुम्हारी जिंदगी में बार आये और ढेर सारी खुशियाँ लायें!!!

    #आज के दिन धरती पर आई थी एक परी
    रूप हैं उसका सबसे हसीन मेरी तरफ से
    उसको शुभकमानाओं के साथ हैप्पी जन्मदिन!!!

    #आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये आपकी
    मुस्कान दिल की धड़कन बन जाये खुदा खुशियों
    से इतना खुशा कर दे आपको की आपको खुश
    देखना हमारी आदत बन जाये!!!
    Happy Birthday My Jaan

    #रहेंगे तेरे दिल में हरदम हमारा प्यार कभी ना
    होगा कम चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियाँ
    और गम रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम!!!

    #दुआ करते हैं हम सर झुका के हर ख़ुशी और
    हर मंजिल को पाए आप अगर आपकी राह में
    कभी अँधेरा भी आये तो रोशनी के लिए खुदा
    हमको ही जलाये जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट!!!

    #तुमने मुझे प्यार का जो अनमोल तोहफा मुझे दिया हैं
    उसका बदला किसी भी तोहफे से नहीं चुकाया जा सकता!!!
    Happy Birthday My Jaan

    #मन करता हैं दिन रात तुम्हारी बाँहों में होना
    दिल चाहता हैं तुम्हारी जुल्फों की छांव में सोना
    हर जिंदगी तुम्हारा साथ रहे विश यु आर वैरी हैप्पी बर्थडे!!!

    #सितारों को सिमट के लाने की चाहत हैं आपके जन्मदिन
    को खुबसूरत बनाने की चाहत हैं उपहार में ज्यादा कुछ नहीं
    हमारी हमेशा के लिए आपके हो जाने की चाहत हैं!!!

    #दुआएं खुशियाँ मिले आपको खुदा से रहमत
    और प्यार मिले आपको आपके होंठो पर बनी रहे
    हमेशा मुस्कान इतनी खुशियाँ मिले आपको!!!
    Happy Birthday Meri Jaan

    Girlfriend Lover Birthdaya Shayari

    #आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने इस जन्मदिन
    हो जाये वो सब तुम्हारे अपने और दिल में छुपी हो जो
    भी अभिलाषाएं दुआ करूँगा की पल भर में सब सच हो जाये!!!

    #मुस्कराहट आपकी कोई चुरा ना पाए आपकी आँखों
    में आँसू कभी कोई ला ना पाए खुशियाँ का दिया ऐसे जले
    आपके जीवन में की कोई आंधी तूफान उसे बुझा ना पाए!!!

    #आपके बर्थडे पर तोहफा नहीं भेज सकते
    इसलिए दुआएं भेज रहे हैं खुद्द आ नहीं
    सकते महकती हवाएं भेज रहे हैं!!!

    #हर घडी तुम्हारा साथ निभाऊं हजार जन्म तुम्हारे
    साथ पाऊँ सदा खुश रहे जोड़ी हमारी हर जन्मदिन
    तुम्हारे साथ मनाऊँ!!!

    #हमारी बस यही दुआ हैं आपकी हर दुआ पूरी हो
    आपकी जो भी चाहत हो वो हर चाहत आपकी पूरी हो!!!

    #आपका दिल हमारे पास हैं और हमारा दिल आपके पास
    हैं बहुत बधाई देते हैं हम अपने जान को आज के दिन जो
    उनके लिए बेहद खास हैं जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!!!

    #मुस्कान आपके होठो से कहीं जाये नहीं आंसूं
    आपके पलकों पे कभी आये नहीं पूरा हो आपका
    हर ख्वाब और जो पूरा ना हो वो ख्वाब आये नहीं!!!

    #जन्मदिन मुबारक हो मेरे खुबसूरत यार को
    दुआ हैं की कभी नजर न लगे हमारे प्यार को!!!
    Happy Birthday Baby

    #हर कदम आपके होठों पर हंसी हो हर पल आपके
    दिल में ख़ुशी हो सितारे भी जमीन पर आकर आपको
    घेर ले ऐसे चाँद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो!!!

    #जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ो से सहयोग
    मिले छोटो से ख़ुशी मिले दुनिया से प्यार
    मिले सब से यही दुआ हैं मेरी रब से!!!

    #मेरी जिंदगी को रंगीन बनाने वाली
    मेरी जान को हैप्पी बर्थडे!!!

    #है आरजू आपका नाम पुरे जहाँ में चमके
    कामयाबी आपकी फूलों सी महके आपके
    जन्मदिन के शुभ अवसर पर हैं ये दुआ की
    सारे जहाँ की खुशियाँ आपके जीवन में चहके!!!

    #फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा
    तारो की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा!!!
    Happy Birthday My Love

    #खुदा से यह दुआ हैं हमारी उम्र लग जाये आपको हमारी
    खुश रहो आप हमेशा ही और उम्र लम्बी हो जाये आपकी!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.