Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Status»[Best 151] New Born Baby Status Quotes Shayari in Hindi 2023
    new born baby status in hindi

    [Best 151] New Born Baby Status Quotes Shayari in Hindi 2023

    0
    By Ravi Kumar on Jan 1, 2023 Status

    शादी के साथ ही हम गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर लेते है, लेकिन वास्तव में एक परिवार की शुरुआत बच्चे की किलकारी गूंजने के साथ होती है। ये हमें माता-पिता होने का अनमोल अनुभूति करवाते है। इसके साथ पति-पत्नी के बीच ग्राढ़ प्रेम और बढ़ जाता है। ऐसे में New Baby के जन्म पर celebrate करना तो बनता है, जिसकी शुरुआत
    Baby Status के साथ कर सकते है-

    अनुक्रम

    • New Born Baby Status
      • नन्हे बच्चे के लिए शायरी
      • Status For Baby Girl in Hindi
      • न्यू बोर्न बेबी शायरी इन हिंदी
      • Baby Girl Quotes in Hindi
      • Cute Baby Status in Hindi
      • New Born Baby Status in Hindi
      • Status for Baby Boy in Hindi
      • क्यूट बेबी स्टेटस इन हिंदी
      • बेस्ट विशेस फॉर न्यू बॉर्न बेबी इन हिंदी

    New Born Baby Statusnew born baby status in hindi

    #उसको देना चारों वेद का ज्ञान,
    बनाना उसे सबसे महान इंसान,
    उसकी महानता ही बने उसकी पहचान,
    हर कोई करे उसका सम्मान।

    #शिशु को मेरा ढेर सारा प्यार,
    उसे देना मेरा दुलार,
    मेरा आशीर्वाद उसके साथ रहेगा,
    उसके जीवन मे सबकुछ बेस्ट होगा।

    नन्हे बच्चे के लिए शायरी

    #मर्जी होने पर लेता है नींद
    वरना हर वक्त करता है मुझे तंग,
    लगता है मेरा छोटा बच्चा
    बड़ा होकर बनेगा दबंग।

    • Best 71 Birthday Wishes For Niece in Hindi[भांजी-भतीजी 2023]

    #उनके आंखों में आंसू न आने देना,
    जो वो चाहे उसके लिए ले लेना,
    बस उसे कभी अकेला न छोड़ना,
    जरूरत पड़ने पर उससे मुंह न मोड़ना।

    #घर की खुशियों को करने दुगना
    भगवान ने भेजी है नई खुशियाँ,
    गोद में खिलाना होगा बच्चा
    आपको बहुत-बहुत बधाइयाँ।

    Status For Baby Girl in Hindi

    #मां के रूप में बेटी ने जन्म लिया है,
    एक पिता पर बेटी ने उपकार किया है,
    उनके जीवन को फिर से खुशियों से भर दिया है।

    #आपका शिशु महान काम करेगा,
    सबका नाम रोशन करेगा,
    उसकी तारीफ हर कोई करेगा,
    बढ़ा होकर आपका शिशु ऐसा बनेगा।

    #छोटा मेहमान आ गया,
    असमान में प्रकाश छा गया,
    उसके आने की खुशी में
    आसमान से फूल बरस गया है।

    #बच्चे के आने से जीवन में आई है खुशियों की लहर,
    उसके सिर पर रहेगा हमारा आशीर्वाद हर पहर।

    #मां के स्पर्श में प्यार है,
    पिता के स्पर्श में दुलार है,
    वो हमेशा खुश रहे,
    ऐसा हमारा आशीर्वाद है।

    #प्यारी बेटी की भीनी-भीनी खुशबू सारे घर को खुशियों से महका रही है।
    बेटी होने पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ।

    न्यू बोर्न बेबी शायरी इन हिंदी

    #नन्हे कदम पड़ते ही दुख दूर हो गए,
    बरसों से रूके काम पूरे हो गए।

    #घर में नया मेहमान आया है,
    अपने साथ खुशियां लाया है,
    हमेशा खुश रहेगा ये बच्चा,
    क्योंकि पेरेंट्स के रूप में आप दोनों को पाया है।

    • Best 150 हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी [2023]

    #उनका जीवन ममता से भर देना,
    उन्हें आप दोनों खूब प्यार देना,
    उसके पसंद की हर चीज दिला देना
    उन्हें मेरे तरफ से भी प्यार देना।

    #हमारे प्यार और रिश्ते का पहला तोहफा आज आप सबके सामने है।
    हम माता-पिता बन गए है।
    Welcome To Our Baby Girl

    #मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है,
    कामयाबी अपने साथ लाई है।

    Baby Girl Quotes in Hindi

    #मुझे चाचा बना दिया,
    भाभी ने लड़के को जन्म दिया,
    हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्चा देकर,
    घर की खुशियों को बढ़ा दिया।

    #उसके मार्ग के कांटे को हटा देना,
    तुम हर समय उसके साथ रहोगे बता देना,
    उसे हमेशा अपने मन की करने देना,
    कभी भी अपने फैसले उसपर न थोपना।

    #हमारी मन्नत पूरी हुई।
    ईश्वर ने अपने आशीर्वाद के रूप में एक खूबसूरत बच्ची को भेजा है।
    अब हम भी मम्मी-पापा बन गए है।

    #मां बनने की खुशी को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है,
    मां अपने शिशु को कितना चाहती है,
    उसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता है

    #बच्चे को गोदी में सुलाना,
    उसे मखमल के झूले पर झुलाना,
    जब वो पापा बोलकर रोये,
    तो उसके लिए दौड़े चले जाना

    Cute Baby Status in Hindi

    #कब से था इंतजार,
    आज हुई है खुशियों की बहार,
    मुबारक हो आपको
    सुनाई दी है नन्हें बच्चे की किलकारी

    #मां लक्ष्मी ने जन्म लिया है,
    धन-दौलत से घर भर दिया है,
    कभी दौलत की कमी होती थी
    अब पैसों से घर भर दिया है।

    #बच्चे को पलकों पर बैठाकर रखना,
    उसे हमेशा डांटने से बचना,
    जब वो कुछ गलत करे,
    तो उसे प्यार से समझाना।

    #बिना बात के रो देता है
    यह बच्चो का कैसा खेल है,
    माँ के आते ही चुप हो जाता है
    यह ममत्व का मेल है।

    #नौ महीने बाद कोई घर आया है,
    साथ में वो कई उम्मीदें लाया है,
    पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को,
    मजबूत करने के लिए शिशु आया है।

    New Born Baby Status in Hindi

    #बेटी के रूप में परी आई है,
    अपने साथ कामयाबी लाई है,
    उसके आने की खुशी में हमने
    अपने मोहल्ले में मिठाई बंटवाई है।

    #अपनी प्यारी-सी मुस्कान से
    हर गम को दूर कर देती है,
    मेरी प्यारी बेटी पूरे घर को
    खुशियों से भर देती है।

    #बिटियाँ का किलकारी गूंजने का अर्थ है
    कि घर में माँ लक्ष्मी आगमन हो गया है।
    Finally our daughter has arrived, Welcome!

    #बच्चे के लिए खुदा से दुआ मांगी है,
    आपके बेटे की लंबी उम्र मांगी है,
    आपको हमने अपना जाना है,
    आपके परिवार की खुशियां मांगी है।

    Status for Baby Boy in Hindi

    #भगवान के आशीर्वाद के रूप में भेजी गई बेटी
    आपके जीवन को और अधिक खुशनुमा बनाए।
    आपको बहुत-बहुत बधाई हो।

    #आपकी खाली झोली भर गई है,
    माता-पिता बनाने की खुशी नई है,
    सबने बधाई दे दी होगी आपको,
    अब हमारी बधाई देने की बारी आई है।

    #प्यारी बिटिया आपका इस दुनियाँ में स्वागत है।
    आज से तुम इस घर की छोटी राजकुमारी हो।

    #आपको बच्चे के जन्म की बधाई,
    आपके बच्चे की हो हर जगह बढ़ाई,
    उसके आने से घर में बजे खुशियों की शहनाई

    #जब नन्हा राजकुमार घर आता है,
    तब पति-पत्नी का संबंध गहरा हो जाता है।
    आशीर्वाद है हमारा उसका जीवन में हर किसी से हो प्यारा नाता।

    #आप दोनों के रिश्ते मजबूत रहेंगे,
    शिशु आप दोनों को मम्मी-पापा कहेंगे,
    उनके आने से दोनों को जीवन में अच्छे मुकाम हासिल होंगे।

    #घर में बेटी का जन्म होना दुनिया के सबसे अच्छे संस्कारों में से एक है
    और आज यह चमत्कार हमारे घर हुआ है।
    हम सभी बहुत खुश हैं।

    क्यूट बेबी स्टेटस इन हिंदी

    #उसे कामयाबी की राह दिखाना,
    उसे अच्छे संस्कार सिखाना,
    जब भी आपको समय मिले,
    हमेशा उस समय को उसके साथ बिताना।

    #आज का दिन बहुत शुभ है,
    घर में नन्हा शिशु ने जन्म लिया है,
    हमने भी बेहद प्यार के साथ
    उसे अपना आशीर्वाद दिया है।

    #देखो आ गया जिसका था इंतजार,
    लाया है साथ में खुशियों की बहार,
    देखने आया है उसे मेरा पूरा परिवार,
    उसे हमारा भी आशीर्वाद और प्यार।

    #सबकी गोद में खेलेगा नन्हा मेहमान,
    बनेगा वो एक दिन अपनों की शान,
    करेंगे सभी उसपर अभिमान,
    अभी-अभी आई है एक नन्ही जान।

    #उसके पहली बार रोने से मुसीबत दूर हो गई,
    जब वो हंसा तब सालों से रूकी चीजें सही से हो गई।

    #बचपन की यादें हो रही है ताजा
    देखकर बच्चे की अठखेलियाँ,
    वो भी क्या वक्त था
    जब हम झूले में करते थे मस्तियाँ।

    बेस्ट विशेस फॉर न्यू बॉर्न बेबी इन हिंदी

    #अपनी मुस्कान से
    यह सब को हँसाएगा
    छोटा बच्चा है जो रो-रोकर
    मम्मी को जाल में फंसाएगा

    #बेटी को कभी किसी चीज के लिए न रोकना,
    उसे कोई काम करने के लिए न टोकना।

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.