Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»[Best 101] Birthday Wishes For Masi in Hindi मासी-मौसी
    masi birthday wishes in hindi

    [Best 101] Birthday Wishes For Masi in Hindi मासी-मौसी

    0
    By Ravi Kumar on Jan 12, 2023 Birthday

    माँ के बाद मौसी ही होती है, जिनसे माँ जैसा प्यार – पोषण पाते है। बचपन में है या बचपन याद है तो आपको पता ही होगा मौसी घर आती थी तो कितना सारा गिफ्ट लेकर आती है, जिनमें हम खो जाया करते थे। ऐसे में जो हमारी इतना care करती थी, उनके birthday को कैसे भूल सकते है। इसलिए हम पेश कर रहे है-

    Mausi Birthday Wishes in Hindimasi birthday wishes in hindi

    #जन्मदिन आपको मुबारक हो
    हर दिन यूहीं खुश रहो
    खुशियाँ और तरक्की आपके साथ हो
    हर साल जन्मदिन मानते रहो
    हैप्पी बर्थडे मासी

    #हंसते रहे आप हज़ारों के बीच में,
    जैसे हंसते हैं फूल बहारों के बीच में,
    रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,
    जैसे होता है चांद सितारों के बीच में
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    • Best 150 हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी [Sister Brother 2022]

    #हमारा रिश्ता हैं विश्वास और
    प्रेम की अनूठी सच्चाई,
    मेरी तरफ से आपको
    जन्मदिन की अनंत बधाई
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    #मुझे अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं
    आपने मेरी बहुत देखभाल की और
    बच्चे की तरह पाला पोसा
    आप मेरी माँ की तरह हैं
    जन्मदिन मुबारक हो स्वीट मासी

    #बार बार दिन ये आये
    बार बार दिल ये गाये
    आप जिए हजारों साल
    यही है मेरी आरजू
    हैप्पी बर्थडे मासी

    • Best 50 Birthday Status For Brother, Sister, Husband, Wife

    #वह गुस्सा करती है
    वह जानती भी है वह ख्याल भी रखती है
    वह मां मासी ही तो है
    जो मां के बाद सबसे ज्यादा प्यार करती है
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    #दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो आप
    मिले न कोई गम जहाँ भी रहो आप
    समंदर की तरह दिल है गहरा आपका
    सदा खुशियों से भरा रहे दामन आपका
    Happy Birthday Mausi Ji

    #सीखे कोई आपसे कि
    कैसे निभाते है रिश्ता
    जहां जाती हो आप लाती है खुशियाँ
    आप तो खुशी का फरिश्ता
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    #कभी ना हो किसी बात का कोई मौसी गम
    बाग़ के फूलों की तरह महकता रहे मौसी जीवन
    जन्मदिन के अवसर पर आपके लिए बधाईयाँ पड़े न कम
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    #कहने को तो आप रिश्ते में मौसी हो
    लेकिन सच में आप बिल्कुल मां सी हो
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मौसी

    #दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें
    अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
    चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
    आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
    Happy Birthday Mausi Ji

    #बड़ी खुशी की घड़ी है आई,
    मौसी को जन्मदिन की बधाई
    मौसी जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

    #खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी चेहरे पर बनी रहे मुस्कान
    जन्मदिन के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूँ
    मैं आपको मौसी आपको ढेर सारी बधाई मेरी प्रिय मासी

    • Best 70 Thanks You Message for Birthday Wishes in Hindi-2022

    #मेरे खामोश अल्फाजों को समझ लेती है वो
    मेरी तकलीफ सुन बेचैन सी हो जाती है वो
    यूं तो 9 महीने का सफर नहीं फिर भी आंचल से मां सी खुशबू आती है
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
    प्यारी मासी!!

    #खुशियों के फूलों से भरा रहे आपका आंगन
    सदा हाथों में खिनकते रहे कंगन
    सफलता पाओ इतनी कि
    छू लो यह आकाश गगन
    जन्मदिन मुबारक हो स्वीट मासी

    #शाम की लाली हो आप
    सुबह की रंगत हो आप
    जब ममता भर के सुलाती हो तो
    सुकून ए जन्नत हो आप
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    #आपके बर्थडे के दिन भगवान से करते है हम यह दुआएं
    सपने है जो आपके आँखों में आप उन सभी को पाएं
    जन्मदिन मुबारक हो मासी

    #हर दिन से प्यारा लगता है खास
    दिन जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन
    वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
    फिर भी कहते हैं मुबारक हो
    जन्मदिन आपको मौसी

    • Best 51 Birthday Quotes For Brother, Sister, Husband, Son

    #इतना दिया है आपने मुझे अपनापन
    कम हो गया है मेरी जिंदगी का सूनापन
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    #पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी
    और मिले खुशियों का जहाँ आपको
    अगर आप मांगे आसमान का एक तारा तो
    सारा जहां मिले आपको
    हैप्पी बर्थडे मौसी

    • Best 25 Happy Birthday Wishes in Sanskrit 2022[Shlok Mantra]

    #You are a magical woman
    with beautiful face and
    even more beautiful
    heart and soul.
    Happy Birthday Mausi Ji

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.