Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Status»Best 101 Alone Status
    alone status in hindi

    Best 101 Alone Status

    0
    By Ravi Kumar on Jan 8, 2023 Status

    शायद ही कोई इंसान इस पृथ्वी पर हो, जिसे प्यार और दोस्ती की जरूरत नहीं हो। अगर सच्ची मिल जाए तो समझों आपने सबकुछ पा लिया और आपका जीवन सफल है। लेकिन अगर किसी में भी धोखा मिलता है, वो गहरा असर डालता है। जीवन के रुख को बदल देता है। जिसे कभी-कभी ब्यान करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाते है।

    अनुक्रम

    • Alone Status in Hindi
    • Feeling Alone Status
    • Alone Whatsapp Status
    • Alone But Happy Status
    • Sad Alone Status
    • Alone Attitude Status
    • Feeling Alone Status For Facebook
    • Alone Girl Status For Whatsapp

    Alone Status in Hindialone status in hindi

    #कहा था उन्होंने कि तुम ‪‎अलग‬ हो सबसे, ‪
    हमें तो लगा था सिर्फ कहा है पर उन्होंने तो कर भी दिया।‬‬‬‬

    #अधूरी ख़्वाहिश बनकर न रह जाना तुम ….
    दुबारा आने का इरादा नहीँ रखते हैं हम !!

    #बहुत शौक से उतरे थे इश्क के समुन्दर में..
    पहली ही लहर ने ऐसा डुबोया कि आज तक
    किनारा ना मिला

    #अकेले रहने का भी एक अलग सुकून हैं,
    ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
    ना किसी के छोड़ जाने का डर…..

    • Best 51 Friendship Status in Hindi

    #मालूम है मुझे की ये मुमकिन नहीं मगर 😍
    एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे मुझें 😌

    #तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
    ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है …..

    #वो शख्स एक छोटी सी बात पे यूँ चल दिया ,
    जैसे उसे सदियों से किसी बहाने की तलाश थी .

    Feeling Alone Status

    #ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की,
    पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे

    #उसको मालूम तो हैं मेरे हालातो के बारे में,
    फिर खैरियत पूछकर मेरी मुश्किलें क्यों बढ़ाते हैं |

    #प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
    जताये भी हम और रोयें भी हम..

    #यकीनन मुझे तलाशती हैं तेरी आँखें….
    ये बात अलग है,, तुम ज़ाहिर नही होने देते…

    • Best 101 Funny Status in Hindi

    #उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
    दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !

    #साजिशों का पहरा होता है हर वक़्त रिश्ते
    भी बेचारे क्या करें, टूट जाते हैं बिखर कर…

    Alone Whatsapp Status

    #जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए,
    यादों के साये भी हमसे दूर हो गए,
    हो गए तन्हा… इस महफ़िल में,
    कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।

    #मुझे छोड़ने की वजह तो बता देते
    मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हज़ार थे

    #जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता
    मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की
    चाहत मुझे आज भी है !

    #समझ में ही नही आता कभी-कभी,
    ये सब क्या हो रहा जिंदगी में…बस..
    चुप-चाप तमाशे देख रही हु जिंदगी के…

    • Best 101 One Line Status in Hindi

    #मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी ,
    जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे. ..!

    #पास आकर सभी दूर चले जाते है अकेले थे हम,
    अकेले ही रह जाते है इस दिल का दर्द दिखाए
    किसे मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।

    #हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
    पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

    Alone But Happy Status

    #एक घुटन-सी होती है जीने में
    जब कोई दिल में तो रहता है पर साथ नहीं

    #किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती !
    जो लोग ♥ दिल में होते है ! वो किस्मत में नहीं होते

    #तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता ,
    पता नहीं तेरी खूबी है या तेरी कमी

    #बेशक तेरे Phone की कोई उम्मीद तो नहीं लेकिन,
    पता नहीं क्या सोचकर, मैं आज भी Number नहीं बदलता.

    #यक़ीं न आए तो इक बार पूछ कर देखो
    जो हँस रहा है वो ज़ख़्मों से चूर निकलेगा…

    • Best 101 Life Status in Hindi

    #तन्हा रहना तो सीख लिया ,
    पर खुश ना कभी रह पायेगे,
    तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
    पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।

    #तेरे बिना जीना बोहोत मुश्किल है …
    और तुझे ये बताना और भी मुश्किल .

    #पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
    अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
    इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
    मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।

    #जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है
    सुबह आने में कितने जमाने लगते हैं

    Sad Alone Status

    #जितना मुश्किल किसी को पाना होता है….
    उससे ज़्यादा मुश्किल उसे भुलाना होता है….

    #दिल पर लग जाती है उन्हें अक्सर हमारी बातें ,
    जो कहते थे तुम कुछ भी बोलो बुरा नहीं लगता…

    #बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का,
    कि कभी-कभी तुम बिना बात के मुस्कुराओगे.

    #थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे पास कहीं रह जाऊं
    मैं खामोशियाँ तेरी सुनु ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं

    • Best 101 Motivational Status in Hindi

    #अब तो मोहब्बत 💕भी सरकारी नौकरी 🎓 जैसी लगती है,
    कम्बख्त ग़रीबों 👳 को तो मिलती ही नहीं

    #किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
    ज़िंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।

    #नुक्स निकालते है वो इस कदर हम में,
    जैसे उन्हे खुदा चाहिए था और हम इंसान निकले 😔

    #कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
    जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं 👈

    Alone Attitude Status

    #फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में..
    की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।

    #तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूँ,
    उदास रात की तन्हाई में सो लूँ,
    अकेले ग़म का बोझ अब संभलता नहीं,
    अगर तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लूँ।

    #चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
    डर है कहीं कह ना दे के ये हक तुम्हे किसने दिया। 😐

    #चुप रहना मेरी ताक़त है कमज़ोरी नहीं,
    अकेले रहना मेरी चाहत है,मजबूरी नहीं।

    • Best 101 Cute Love Status For Girlfriend & Whatsapp

    #क्यों लगता है वो आसपास है
    जिसका दूर तक कोई सुराग नहीं।

    #इश्क़ में इतनी बेपरवाहियाँ भी ठीक नही हैं ,
    बात हम नही करते …तो तकल्लुफ तुम भी नही करते…!!

    #कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं..
    मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं

    #रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं
    काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं😔

    #डाल कर…आदत बेपनाह मोहब्बत की…
    अब वो कहते है…कि…समझा करो वक़्त नही है…

    #शाम ढले यह सोच के बैठे, हम तेरी तस्वीर के पास,
    सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपने-अपने मीर के पास।

    Feeling Alone Status For Facebook

    #मत पूछ शीशे से उसके टूटने की वजह,
    उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा

    #कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता..
    गुफ़्तगू किसी से भी हो ख़याल तेरा ही रहता है..

    #क्या कहें कुछ नहीं है कहने को,
    हाय क्या गम मिला है सहने को.

    #कभी शाह, कभी फ़क़ीर तो कभी दिलनशीं की तरह,
    ये ज़िन्दगी रू-ब-रू होती है हमसे एक अजनबी की तरह।

    #कुछ लोगो को कितना भी अपने बनाने की कोशिश कर लो
    वो साबित कर देते है कि वो गैर ही है |

    • Best 101 Sad Love Whatsapp Status in Hindi

    #मैंने उस शख्स को कभी हासिल ही नहीं किया,
    फिर भी हर लम्हा लगता है कि मैंने उसे खो दिया…..!

    #हमने सुना है की मोहब्बत सात जन्म तक साथ देती हैं,
    लेकिन हमे तो इसी जन्म में छोड़ कर चली गई।

    #अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हम से जुदा होकर तो
    दुआ है खुदा से की तुम्हे कभी हम न मिले

    #चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
    और इंसानों की कीमत खोने के बाद……!

    Leave Me Alone Status

    #फिर से इस तन्हा रात में इंतज़ार है उस शख्स का,
    जो कहता था तुमसे बात न करूँ तो सो नहीं पाता।

    #बेशक मोहब्बत ना कर पर बात तो कर,
    तेरा यु खामोश रहना बड़ी तकलीफ देता है..

    #कुछ कह गए, कुछ सह गए,
    कुछ कहते कहते रह गए..❗️
    मै सही तुम गलत के खेल में,
    न जाने कितने रिश्ते ढह गए..‼️

    #बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में…
    इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं…!

    #किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखो
    क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है!

    #दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया…
    दुसरा दिजीए… ये तो टुटा हुआ है….

    Alone Boy Status

    #सब छोड़ते ही जा रहे हैं मुझको ऐ ज़िन्दगी,
    तुझे भी इजाज़त है, जा… जा के ऐश कर।

    #बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो…
    और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही….

    #कभी सोचा न था की वो भी मुझे तनहा कर जायेगा!
    जो अक्सर परेशान देखकर कहता था…. मैं हूँ ना

    #मुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहती,
    पाला है बड़े नाज़ से मेरे गमों ने मुझे!!

    #मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
    मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
    हम तन्हाई में बैठे रोते है,
    लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते देखा है।

    #सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
    मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है. |

    #किसी रोज़ मिलने से प्यार हो या न हो
    लेकिन किसी रोज़ बात करने से उसकी
    आदत जरूर हो जाती है

    #रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते हैं…
    अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते हैं ..

    #मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
    मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की……….❤️

    Alone Girl Status For Whatsapp

    #आज परछाई से पूछ ही लिया , क्यों चलते हो..
    मेरे साथ..उसने भी हंसके कहा, और कौन है…तेरे साथ !!

    #कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,
    तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे

    #जिनको जाना होता है वो चले ही जाते है
    किसी के रोने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता

    #कोरा कागज़ था और कुछ बिखरे हुए लफ़्ज़…
    ज़िक्र तेरा आया तो सारा कागज़ गुलाबी हो गया…!

    #जब रिश्ते ही दम तोड़ चुके हों….
    तो फिर प्यार, इजहार,गलती का अहसास,
    सही गलत कुछ भी मैटर नहीं करता। 💕

    #उनका बादा भी अजीब था –
    बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे ,
    पर पागल हम थे – ये पूछना भूल
    ही गए के मोहबत के साथ या यादो के साथ !

    #लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है…
    और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते…

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.