प्रिय मित्रों 26 जनवरी 2023 को भारत में 71वाँ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाइयां..!! इस दिन पूरा देश देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होता है।
इसी शुभ अवसर पर आप Republic Day Quotes, SMS & Wishes के सहारे अपने मित्रो और रिश्तेदारों को विश कर सकते है। इसलिए हम 26 जनवरी के अनमोल वचन को शेयर कर रहे है।
अनुक्रम
Republic Day 2023 Quotes
#1.ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो!!
#2.इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!
#3.बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
Republic Day Song
#4.वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!
Read Also: Best 60 Republic Day Status in Hindi 2023
#5.ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं!!
#6.हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी फिर 2019 के बाद!!
#7.ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है!!
Republic Day Mashup
#8कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!!
#9.आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे!!
#10.मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन!!
Republic Day Motivational Quotes in Hindi
#11.मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!
#12.ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!
Read Also:Best 71 Republic Day Shayari 2023
#13.वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है जान एक है हमारी
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी!!
#14.हम हाथ मिलाना भी जानते है
और हाथ उखाड़ना भी
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!
#15.भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम
Republic Day Raazi
#16.मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी है…..
भारत माता की जय…
#17.भारतीय सैनिक कहते हैं –
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना।
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़द की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।
#18.माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
#19.भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
#20.देशभक्तों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
Happy Republic Day Wishes in Hindi
#21.सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं
#22.दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
बेवफाई ना होगी मुझसे
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं
Read Also: Best 26 Republic Day Greetings Message 2023
#23.असली गणतन्त्र तभी बनता है
जब सविधान से निकलकर आम
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को
हम पर मान हो जाए ||
गणतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं.
Vande Mataram
#24.आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
#25.खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया
#26.तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
#27.आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है
#28.न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं
#29.यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
Read Also: Best 26 Republic Day Poem in Hindi 2023
#30.कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Republic Day SMS in Hindi
#31.क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई
#32.ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
#33.पैसे की चाह में देश छूट गया
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया
न जानता था मैं
इस मिट्टी की खुशबू
न समझता था मैं
अपनों की आरजू
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी
#34.कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए
#35.अमेरिका देखा, लंदन देखा,
पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं न मिल्या दूजा हिन्दुस्तान..
We all feel proud to be an Indian.
Happy Republic Day
#36.सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है
#37.जिस देश में पैदा हुए हो तुम…
उस देश के अगर तुम भकत नहीं…
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं… वन्देमातरम !!
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
#38.वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
#39.आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
Read Also: Best 26 Republic Day Images & Wallpaper 2023
#40.मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है
26 January Patriotic Quotes
#41.बुलंद भारत के निकम्मे बच्चो,
वैलेंटाइन्स/फ्रेंडशिप डे होता तो
अब तक 100 SMS हो गए होते…
Come on, it’s a great day…
So wish everybody
JAI HIND… Happy Republic Day
#42.चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं
Republic Patriotic Mashup
#43.न सर झुका है कभी..
और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…
सच में ज़िन्दगी है वही…
जिओ सच्चे भारतीय बन कर…
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
#44.चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं
#45.जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है,
और तुम सो रहे हो…
उठो, बदला लो,
वो एक sms करेंगे तुम 5 करो,
तेहस नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को ||
Jai Hindi.
#46.प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
#47.चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं
Vande Mataram Audio 3DQ
#48.भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान ||
भारत माता की जय.
#49.चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Read Also: Best 5 Republic Day Speech in Hindi 2023
#50.ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
26 January Quotes in Hindi
#51.ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबरत डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day 2023.
#52.जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,
जहां धर्म की आशा हैं सर्वोपरि
ऐसा हैं मेरा देश हिंदुस्तान,
जहां देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि।
आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!
#53.अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए
#54.इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ ||
यह हिन्द जय भारत.
#55.मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश,
अनेको में एकता का प्रतीक हैं मेरा देश
चाँद गेरो की सुनना मुझे गवारा नही,
हिंदी हो या मुस्लिम सभी का प्यारा हैं मेरा देश।
वंदे मातरम
#56.हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
#57.नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
Read Also: Best 4 Republic Day Essay In Hindi 2023
#58.लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
Republic Day Quotes in English
#59.A nation’s culture resides in the hearts and in the soul of its people. – Mahatma Gandhi
#60. I feel that the constitution is workable, it is flexible and it is strong enough to hold the country together both in peacetime and in wartime.
Indeed, if I may say so, if things go wrong under the new Constitution, the reason will not be that we had a bad Constitution. What we will have to say is that Man was vile. – B.R. Ambedkar
#61.Every Indian should now forget that he is a Rajput, a Sikh or a Jat. He must remember that he is an Indian. – Sardar Patel
#62.-Courage to give, Courage to think different, courage to invent, the courage to discover the impossible, Courage to travel into an unexplored path, courage to share knowledge, the courage to remove pain, courage to reach the unreached, courage to combat problems, and succeed are the qualities of youth. – Dr. APJ Abdul Kalam
#63.Constitution is not a mere lawyers document, it is a vehicle of Life, and its spirit is always the spirit of Age. – B.R. Ambedkar
#64.The sanctity of law can be maintained only so as long as it is the expression of the will of the people – Bhagat Singh
#65.Freedom is not given, it is taken. – Subhas Chandra Bose
#66.At the dawn of history India started on her unending quest, and trackless centuries are filled with her striving and the grandeur of her success and her failures.
Through good and ill fortune alike she [India] has never lost sight of that quest or forgotten the ideals which gave her strength. – Jawaharlal Nehru
#67.India has two million gods, and worships them all. In religion all other countries are paupers; India is the only millionaire. – Mark Twain
#68.India has no dearth of brave young men and women and if they get the opportunity and help then we can compete with other nations in space exploration and one of them will fulfil her dreams. – Atal Bihari Vajpayee
#69.Even if I died in the service of the nation, I would be proud of it. Every drop of my blood… will contribute to the growth of this nation and to make it strong and dynamic. – Indira Gandhi
#70.If yet your blood does not rage, then it is water that flows in your veins. For what is the flush of youth, if it is not of service to the motherland. – Chandra Shekhar Azad
हाय देशप्रेमियों, इस पावन दिन पर अपने मित्रों और रिश्तेदारों को विश करने के लिए इस पोस्ट को Facebook, Twitter और Whatsapp पर शेयर करे।